बाढ राहत शिविर में मृत रूबी और अनाथ बच्चे
वाराणसी. शहर के लंका क्षेत्र में रविवार को हृदय विदारक घटना हुई जिसके तहत एक बाढ राहत शिविर में एक महिला की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले मोहल्ले में गंगा का पानी प्रवेश करने के बाद वो बाढ राहत शिविर में बच्चों संग आई थी।
टेबल फैन घुमाते वक्त हुई घटना
जानकारी के अनुसार महिला बाढ राहत शिविर में पंखे का मुंह अपनी ओर घुमाना चाहती थी, तभी वो शिविर में उतरे करंट की चपेट में आ गई। महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि महिला के पति की पहले ही मौत हो चुकी है। अब उसकी भी मौत हो गई। इस तरह उसके तीन बच्चे, कृष्णा (18 वर्ष), अंजलि (10 वर्ष) और अजय (8 वर्ष) अनाथ हो गए। उन तीनों बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है। उन तीनों का हाल देख मोहल्लावासी और नानी व मामा की आंखों से भी झर-झर आंसू बह निकले।
रूबी आसपास के घरों में झाड़ू-पोछा लगाने का काम करती थी
बताया जा रहा है कि रूबी लंका क्षेत्र के गंगाबाग कॉलोनी में अपनी मां और तीन बच्चों संग किराये के मकान में रहती थी। आसपास के घरों में झाड़ू-पोछा लगा कर आजीविका चलाती थी। पिछले दिनों मोहल्ले में गंगा का पानी घुस जाने के बाद वो मां और तीनों बच्चों संग बाढ राहत शिविर में आई थी।
सपा नेता ने की मुआवजे की मांग
रूबी की मौत के बाद अनाथ हुए तीन-तीन बच्चों की परवरिश के लिए समाजवादी पार्टी नेता अमन यादव जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। इस संबंध में लंका थाने की पुलिस का कहना है कि महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव की अंत्येष्टि कराई जाएगी।
Published on:
28 Aug 2022 07:29 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग