कच्चा बाबा इंटर कॉलेज में हंगामा
वाराणसी. जिले के चौबेपुर क्षेत्र स्थित कच्चा बाबा इंटर कालेज जाल्हूपुर में शनिवार जमकर हंगामा हुआ। बताया जा रहा है कि मृतक आश्रित कोटे से नौकरी के लिए आवेदन करने वाले युवक और कॉलेज प्रशासन के बीच तकरार हो गई। युवक के परिजनों का आरोप है कि कॉलेज के लोगों ने युवक को जबरन जहर पिला दिया। वहीं प्रधानाचार्य का आऱोप है युवक ने उनके ऑफिस में घुस कर नोकझोंक और गाली गलौज किया। इतना ही नही कॉलेज परिसर में खड़ी निजी कार को पलट दिया। इस बीच कॉलेज में हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक अस्पताल पहुंचाया। पुलिस फिलहाल जांच में जुटी है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक कच्चा बाबा इंटर कॉलेज,जाल्हूपुर में मिश्रपुरा निवासी बालेश्वर राम के पिता चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे। करीब तीन महीना पहले उनका निधन हो गया। ऐसे में बालेश्वर ने मृतक आश्रित कोटे से नौकरी के लिए आवेदन किया था। बालेश्वर के परिजनों का आरोप है प्रधानाचार्य उसे नौकरी नहीं देना चाहते थे। लेकिन वो नौकरी के लिए आवेदन लेकर शनिवार को कॉलेज पहुंचा और थोड़ी देर इंतजार करने के बाद सीधे प्रधानाचार्य विजय प्रताप के दफ्तर में पहुंच गया। बताते हैं कि दफ्तर पहुंच कर उसने मृतक आश्रित कोटे से अपनी नियुक्ति के लिए प्रधानाचार्य से नोकझोंक करने लगा। कहा जा रहा है कि बालेश्वर जिला विद्यालय निरीक्षक को संबोधित कलेक्टर का पत्र लेकर आया था। उसने प्रधानाचार्य को बताया कि नियुक्ति से संबंधित पत्र है।
उधर प्रधानाचार्य का कहना है कि उसके पिता को कोर्ट के आदेश पर वेतन मिलता था। वर्तमान में भी प्रकरण हाईकोर्ट में विचाराधीन है। नियुक्ति संभव नहीं है। इस पर बालेश्वर ने पत्र निकाला और विषाक्त पदार्थ खा कर जान देने की धमकी देने लगा। उसकी हालत देख कर फौरन एंबुलेंस मंगाकर उसे पं दीन दयाल उपाध्याय चिकित्सालय भेज दिया गया।
बताया जा रहा है कि मृतक के पिता हीरालाल यहां कॉलेज में परिचारक थे जिनका बिमारी के चलते निधन हो गया। मृतक आश्रित कोटे में हीरालाल का बड़ा बेटा नौकरी चाहता है, जबकि प्रधानाचार्य विजय प्रताप सिंह का कहना है कि उसके पिता को वेतन कोर्ट के माध्यम से मिलता था वर्तमान में भी मामला अदालत में विचाराधीन है। इस प्रकरण से उनका कोई लेना-देना नहीं। वही बालेश्वर के परिजनों ने प्रधानाचार्य पर विषाक्त पदार्थ खिलाकर जान मारने का आरोप लगाया है। उधर प्रधानाचार्य का आरोप है कि वो कई लोगों संग कॉलेज पहुंच कर मुझसे गाली गलौज की। साथ ही कॉलेज के दो लिपिकों की जमकर पिटाई भी की और मेरी कार को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।
इस संबंध में प्रभारी पुलिस निरीक्षक राजेश सिंह का कहना है कि दोनों तरफ से तहरीर मिली है। जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
27 Aug 2022 07:54 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग