Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BHU परिसर में बीए की छात्रा संग छेड़खानी, विरोध करने पर मारपीट, FIR

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय परिसर में एक बीए की छात्रा संग छेड़छाड़ की गई। आरोप है कि छात्रा ने इसका विरोध किया तो छात्रा और उसके मित्रों संग मारपीट भी की गई। मामले में लंका थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

2 min read
बीएचयू

बीएचयू

वाराणसी. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय परिसर में एक बीए की छात्रा संग छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि छेड़खानी का विरोध करने पर आरोपियों ने छात्रा और उसके मित्रों संग मारपीट भी की। घटना के संबंध में पिड़ित छात्रा की ओर से लंका थाने में तीन लोगो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस जांच ने रिपोर्ट दर्ज करने के साथ ही जांच शुरू कर दी है।

छात्रा की जुबानी घटनाक्रम

छात्रा ने लंका थाने को दी तहरीर में बताया है कि जिले की वो बलिया मूल निवासी है। वो बीएचयू में बीए अंतिम वर्ष की छात्रा है। वो बस्ती जिला निवासी पुरुष मित्र के साथ कंप्यूटर सेंटर से केंद्रीय पुस्तकालय जा रही थि, तभी कंप्यूटर सेंटर चौराहे पर 20-25 बाइक से 60 लड़कों का झुंड निकला। उस झुंड में से ही एक बुलेट सवार छात्र हर्ष यादव अश्लील इशारे करने लगा। उसने अभद्र टिप्पणी भी की। हम दोनों ने विरोध किया तो हर्ष, रंजीत, आनंद और एक अन्य छेड़खानी पर उतारू हो गए। उन सभी मेरे मित्र संग मारपीट भी की और मेरा हाथ पकड़ कर खींचने लगे। उन युवकों का कहना था कि हम तो ऐसे ही करेंगे, तुम लोग क्या कर लोगे ? इसके बाद वो तीनों सीर गेट की ओर चल दिए। इस घटना की जानकारी मेरे मित्र ने अपने दोस्त उमेश यादव को दी तो उसने प्रॉक्टोरियल बोर्ड को फोन किया। उसके बाद मेरे मित्र के दोस्त ने कुछ और लड़को को बुलाया। फिर हम लोग सीर गेट पहुंचे। छेड़खानी और अभद्रता करने वाले छात्र भी वहीं खड़े मिले। वहां पहुंच कर उमेश यादव ने उनकी फोटो खींचने की कोशिश की। बताया कि सीर गेट पर सीसीटीवी कैमरे में सब कुछ कैद है। इसके अलावा छात्रा और उसके मित्रों ने पुलिस को आरोपियों की फोटो मुहैया कराई है।

इस संबंध में लंका थाना प्रभारी बृजेश सिंह ने बताया कि तहरीर के पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच शुरू हो गई है। छात्रा के बयान और जांच में सामने मिले तथ्यों के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।