फर्नीचर गोदाम में लगी भीषण आग
मिर्जापुर के कटरा कोतवाली क्षेत्र के तेलियागंज मोहल्ले में सोमवार को दीपावली की रात फर्नीचर के गोदाम में पटाखे की चिंगारी से आग लग गई। आग बहुत तेजी से फैल गई। आस-पास के लोग छतों से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश करने लगे।सूचना पाकर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लकड़ी और प्लास्टिक होने की वजह से आग बहुत जोर से जल रही थी। छह दमकल गाड़ियों की मदद से सुबह सात बजे आग पर काबू पाया गया।
आग में फर्नीचर, मशीनें और दो मंजिला गोदाम की दीवारें और गाटर भी क्षतिग्रस्त हो गए। अनुमानित नुकसान डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक का है। मिर्जापुर के कटरा कोतवाली क्षेत्र के तेलियागंज मोहल्ले में सोमवार को दीपावली की रात फर्नीचर के गोदाम में पटाखे की चिंगारी से आग लग गई। आग बहुत तेजी से फैल गई। आस-पास के लोग छतों से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश करने लगे।
सूचना पाकर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लकड़ी और प्लास्टिक होने की वजह से आग बहुत जोर से जल रही थी। छह दमकल गाड़ियों की मदद से सुबह सात बजे आग पर काबू पाया गया।आग में फर्नीचर, मशीनें और दो मंजिला गोदाम की दीवारें और गाटर भी क्षतिग्रस्त हो गए। अनुमानित नुकसान डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक का है।
Published on:
22 Oct 2025 09:16 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग