Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लेकसिटी में बरसात से हुई ठंडक, गर्मी से मिली राहत

पिछले दिनों से बदले मौसम का क्रम मंगलवार को भी जारी रहा। सुबह से तेज गर्मी और दिन में तीखी धूप के बाद छाए बादलों से शाम को बरसात हुई। मंगलवार की बरसात एक दिन पहले की तुलना में कम हुई और हवाओं का जोर भी कम रहा, लेकिन एक बार फिर तापमान में गिरावट दर्ज की गई। शाम को करीब आधे घंटे तक रुक रुककर हुई बरसात से मौसम में ठंडक हो गई, जिससे गर्मी से काफी हद तक राहत मिली

less than 1 minute read
Google source verification

उदयपुर में मंगलवार दोपहर बाद दूसरे दिन भी बारिश हुए। इस दौरान देहली गेट चौराहे से गुजरते वाहन।

उदयपुर. पिछले दिनों से बदले मौसम का क्रम मंगलवार को भी जारी रहा। सुबह से तेज गर्मी और दिन में तीखी धूप के बाद छाए बादलों से शाम को बरसात हुई। मंगलवार की बरसात एक दिन पहले की तुलना में कम हुई और हवाओं का जोर भी कम रहा, लेकिन एक बार फिर तापमान में गिरावट दर्ज की गई। शाम को करीब आधे घंटे तक रुक रुककर हुई बरसात से मौसम में ठंडक हो गई, जिससे गर्मी से काफी हद तक राहत मिली।

उदयपुर और अजमेर संभागों के कई हिस्सों में हल्की-मध्यम बरसात हुई। बाकी प्रदेश में मौसम सूखा रहा। डबोक में 5.6 मिमी बरसात दर्ज की गई। बुधवार को तापमान में 1-2 डिग्री बढ़ोतरी होने, 21-22-23 मई को बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 45-47 डिग्री रहने व उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में आगामी 4-5 दिन दोपहर बाद तेज मेघ गर्जन, आंधी, हल्की-मध्यम बरसात का दौर जारी रहने की संभावना है। इसी तरह से मौसमी बदलाव का असर 26 मई तक रहने के आसार है।

प्रदेश में यह रही स्थिति

सर्वाधिक बरसात भीलवाड़ा के सहाड़ा में 41 मिमी हुई। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान पिलानी में 46.4 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान प्रतापगढ़ में 25.8 डिग्री रहा। राज्य के अधिकांश भागों में हवा में नमी की औसत मात्रा 17 से 71 प्रतिशत रही।

मेवाड़-वागड़ में यहां हुई बरसात

भीलवाड़ा के सहाड़ा, बांसवाड़ा के लोहारिया 4-4 सेमी, दानपुर में 3, उदयपुर के गिर्वा, बांसवाड़ा के सल्लोपाट, चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा, बांसवाड़ा के घाटोल में 2-2, डूंगरपुर के आसपुर, बांसवाड़ा के शेरगढ़, डूंगरपुर के वेजा, चित्तौड़गढ़ के बड़ीसादड़ी में एक-एक सेमी बरसात हुई।