
हिरणमगरी एइएन कार्यालय में आक्रोश जताते लोग।
उदयपुर. गर्मी के बीच बार-बार बिजली बंद होने की स्थिति से लोग परेशान हो चुके हैं। फॉल्ट-ट्रिपिंग से आहत लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। कहीं निगम दफ्तरों में पहुंचकर आक्रोश जताया जा रहा है तो कहीं लोग कार्मिकों पर गुस्सा उतार रहे हैं।
बिजली कटौती के विरोध में लोगों ने हिरणमगरी स्थित एइएन कार्यालय पहुंचे और विरोध किया। शहर जिला कांग्रेस कमेटी सचिव अमित श्रीवास्तव ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड, आदर्शनगर, ज्ञाननगर, सर्वोत्तम कॉम्प्लेक्स, न्यू विद्यानगर में बिजली गुल होने पर सुनने वाला कोई नहीं। घंटों तक समाधान नहीं होता। लोगों ने चेतावनी दी कि स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो निगम दफ्तर की तालाबंदी करेंगे। एईएन नरेंद्र सिंह सिसोदिया ने कार्मिकों की कमी और ठेका श्रमिकों की अकुशलता पर लाचारी बताई। इस दौरान वीरेंद्र सेन, आशीष श्रीवास्तव, सुनील माथुर, पीयूष चावला, गीता वैष्णव, संदीप, अंजलि वैष्णव, हितेश आदि मौजूद थे।
लाचार निगम के आगे समूचा बडग़ांव क्षेत्र त्रस्त
बडग़ांव क्षेत्र में लंबे समय से बार-बार बिजली गुल होने और वोल्टेज कम आने से आमजन परेशान है। समाधान को लेकर विद्युत निगम लाचार नजर आ रहा। क्षेत्रवासियों ने बताया कि बडग़ांव पुरानी आबादी के साथ ही नई कॉलोनियों में भी दिन में तो बार-बार बिजली गुल होती ही है, साथ ही रात में भी बिजली गुल होने पर परेशानी बढ़ जाती है। कम वॉल्टेज में पंखे, कूलर भी जवाब दे चुके हैं। लोगों ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। बडग़ांव पंचायत के प्रशासक एवं निवर्तमान सरपंच संजय शर्मा ने बताया कि इंजीनियर्स को कई बार बताने के बावजूद समस्या की तरफ ध्यान नहीं दे रहे। पंचायत समिति सदस्य भुवनेश व्यास ने बताया कि बडग़ांव-बेदला लिंक रोड पर अरिहंत अपार्टमेंट के आसपास की कॉलोनियों में सोमवार को पूरी रात बिजली बंद थी।
Published on:
28 May 2025 01:37 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग

