महबूबा मुफ़्ती एक भारतीय राजनीतिज्ञ तथा जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग से लोकसभा सांसद है। वे जम्मू और कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की राजनेत्री और अध्यक्षा तथा जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री मुफ़्ती मोहम्मद सईद की पुत्री है। पिता की बीमारी के बाद एम्स, दिल्ली में मृत्यु हो जाने के बाद वो जम्मू और कश्मीर की होने वाली मुख्यमंत्री की प्रबल दावेदार हैं। महबूबा मुफ़्ती जम्मू और कश्मीर की पहली महिला राजनेत्री है।