Maruti Suzuki top Selling Car Company December 2024
Top Car Selling Data December 2024: साल 2024 के आखिरी महीने में भारत में कारों की बिक्री जबरदस्त रही। बाजार की लीडिंग कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) इंडिया ने दिसंबर 2024 में बिक्री में 30 प्रतिशत का उछाल दर्ज करते हुए 1,78,248 यूनिट का आंकड़ा पार किया, जबकि साल 2023 इसी दिसंबर में यह आंकड़ा 1,37,551 यूनिट था। मारुति सुजुकी की कॉम्पटेटिव कंपनी हुंडई (Hyundai), SUV निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा और Kia मोटर्स ने भी कारें खूब बेचीं।
मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि दिसंबर में मारुति सुजुकी की कुल घरेलू बिक्री में हल्के कमर्शियल वाहन और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर को आपूर्ति शामिल हैं। इनकी बिक्री 1,32,523 यूनिट रही। साल 2023 में इसी महीने में यह आंकड़ा 1,06,492 यूनिट था। दिसंबर 2024 में कुल घरेलू यात्री वाहन (PV) की बिक्री 1,30,117 यूनिट रही, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 1,04,778 यूनिट थी, जो 24.18 प्रतिशत अधिक है।
मिनी कारों ऑल्टो (Alto) और एस-प्रेसो (S-Presso) की बिक्री पिछले महीने दिसंबर 2024 में बढ़कर 7,418 यूनिट हो गई। जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 2,557 यूनिट थी। इसी तरह, बलेनो (Baleno), सेलेरियो (Celerio), डिजायर (Desire), इग्निस (Ignis), स्विफ्ट (Swift) और वैगनआर (Wagon R) जैसी कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री दिसंबर 2023 में 45,741 यूनिट से बढ़कर 54,906 यूनिट हो गई। कंपनी ने कहा कि ब्रेजा (Brezza), एर्टिगा, फ्रोंक्स (Fronx), ग्रैंड विटारा, इनविक्टो, जिम्नी और एक्सएल6 सहित कंपनी की SUV ने दिसंबर 2024 में 55,651 यूनिट की बिक्री दर्ज की, जो पिछले साल इसी महीने में 45,957 यूनिट थी।
MSI ने कहा कि दिसंबर में उसका निर्यात 37,419 यूनिट रहा, जबकि एक साल पहले इसी महीने में 26,884 यूनिट का निर्यात हुआ था। इसी तरह, ऑटोमेकर KIA इंडिया ने बताया कि पिछले साल की तुलना में 2024 में कुल बिक्री में 6 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 2,55,038 यूनिट रही, जो अब तक की सबसे अधिक वार्षिक बिक्री है। KIA इंडिया ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने 2023 में 2,40,919 यूनिट बेची थी। KIA इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और बिक्री एवं विपणन प्रमुख हरदीप सिंह बरार ने कहा, "जैसे-जैसे हम 2025 में प्रवेश कर रहे हैं, हम सेल्टोस के आगामी लॉन्च को लेकर उत्साहित हैं, जो भारतीय ऑटोमोटिव परिदृश्य को फिर से परिभाषित करने का वादा करता है।"
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai Motor India Limited) ने कहा कि कंपनी ने 2024 में 6,05,433 यूनिट की अब तक की सबसे अधिक वार्षिक घरेलू बिक्री दर्ज की है। कंपनी ने पिछले साल कुल 7,64,119 यूनिट (घरेलू और निर्यात सहित) की बिक्री हासिल की। दिसंबर के महीने में, HMIL ने 55,078 यूनिट (घरेलू 42,208 यूनिट घरेलू और 12,870 यूनिट निर्यात) की कुल मासिक बिक्री की जानकारी दी।
इस बीच महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (Mahindra and Mahindra) ने कहा कि दिसंबर 2024 महीने में उसकी कुल ऑटो बिक्री 69,768 वाहन रही, जो निर्यात सहित 16 प्रतिशत की वृद्धि है। स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) सेगमेंट में, महिंद्रा ने घरेलू बाजार में 41,424 यूनिट बेचीं, जो 18 प्रतिशत की वृद्धि है और कुल मिलाकर निर्यात सहित 42,958 वाहन बेचे। वाणिज्यिक वाहनों की घरेलू बिक्री 19,502 रही।
Published on:
02 Jan 2025 08:15 pm
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग