JLF - Jaipur Literature Festival एक वार्षिक साहित्य उत्सव है जो कि हर साल भारतीय शहर जयपुर में आयोजित होता है। इस फेस्टिवल की शुरुआत 2006 में की गई थी और 2008 से इसे टीमवर्क आर्ट्स द्वारा इसे निर्मित किया गया। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल दुनिया का सबसे बड़ा मुक्त साहित्यिक त्योहार है इसे मिरांडा सीमोर ने 2008 में सबसे महान साहित्यिक त्योहार के रुप में वर्णित किया था। इस उत्सव का आयोजन 17वीं सदी के डिग्गी पैलेस में होता रहा है। यह महोत्सव फेथ सिंह द्वारा स्थापित जयपुर विरासत संस्था की पहल है जो मूल रूप से 2006 में जयपुर हेरिटेज इंटरनेशनल फेस्टिवल के एक सेगमेंट के रूप में था और 2008 में साहित्य के एक नि:शुल्क त्योहार के रुप में इसका विकास हुआ। पिछले कई दशकों में यह एक वैश्विक साहित्यिक घटना में बदल गया है जो लगभग 2000 से ज्यादा वक्ताओं की मेजबानी करता है और पूरे भारत और विश्वभर से लाखों की संख्या में पाठक यहां शिरकत करते है। हर साल, यह महोत्सव दुनिया के महानतम लेखकों, विचारकों, मानवतावादी, राजनेता, व्यापार जगत के नेताओं, खेल-खिलाड़ी और मनोरंजन करने वालों को एक मंच पर विचारशील बहस को वार्तालाप में व्यक्त करने का मौका देता है।
1
2
3
4
5
बड़ी खबरें
View AllPatrika Special
बिहार चुनाव

