22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नन्हें हाथों में कला की मशाल सौंप रहीं पलक साहू, बस्तर में मृदा शिल्प की नई पीढ़ी कर रहीं तैयार, जानें कैसे?

CG News: बस्तर की मिट्टी में छुपी कला को नई पहचान देने और नन्हें हाथों में सृजन की मशाल सौंपने का काम कर रही हैं युवा मृदा शिल्प कलाकार पलक साहू। जगदलपुर स्थित बस्तर आर्ट गैलरी में बच्चों को मिट्टी से सपनों का आकार देना सिखाकर वे न केवल नई पीढ़ी को कला से जोड़ रही हैं, बल्कि बस्तर की पारंपरिक शिल्प परंपरा को भी संवार रही हैं।

2 min read
Google source verification
नन्हें हाथों में कला की मशाल सौंप रहीं पलक साहू (फोटो सोर्स- पत्रिका)

नन्हें हाथों में कला की मशाल सौंप रहीं पलक साहू (फोटो सोर्स- पत्रिका)

CG News: बस्तर की मिट्टी सिर्फ जमीन नहीं है, यह इतिहास, परंपरा और संस्कृति की वाहक है। इसी मिट्टी को नई पहचान देने और नन्हें हाथों में रचनात्मकता की मशाल थमाने का काम कर रही हैं युवा मृदाशिल्प कलाकार पलक साहू। जगदलपुर के ऐतिहासिक दलपतसागर के समीप स्थित बस्तर आर्ट गैलरी में इन दिनों मिट्टी से खेलते बच्चों की मुस्कान ही सबसे बड़ी पहचान बन गई है।

image

पूरी खबर पढ़ने के लिए लॉगिन करें।