दन्तेवाड़ा . मंगलवार को ग्राम पंचायत पंडेवार के पंडेवार-गोंदपाल में वार्षिक करसाड़ मेला का आयोजन हुआ। इस आयोजन में घड़ी कामाराज आंगा देव के आंगन में ढोल नर्तक दल थिरकते रहे। मेला स्थल पर खिलौने और मनिहारी सामान की अस्थाई दुकानें सजी। गुब्बारे और फल-मिठाई की खरीदी करने बच्चों में खासा उत्साह देखा गया। पखवाड़े भर चलता है ढोल जागरण : करीब पखवाड़े भर तक चले ढोल जागरण के बाद हुए करसाड़ में आस-पास के गांवों से ग्रामीण पहुंचे। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि वार्षिक करसाड़ आयोजित होने से पहले पखवाड़े भर तक हर शाम यहां पर ढोल जागरण होता है, जिसमें देव ढोल लेकर ग्रामीण यहां पर जुटते हैं। इसके बाद करसाड़ के दिन स्थानीय तालाब में देवों के विग्रह का स्नान करवा कर श्रृंगार करवाते हैं। इसके बाद लोग अपने आंगादेव को मन्नत के अनुसार चढ़ौती अर्पित करते हैं।
घोटपाल मेला से पहले आयोजन – इस बार घोटपाल मेला से सप्ताह भर पहले यह आयोजन किया गया। इसके पहले विख्यात घोटपाल मेला और पंडेवार-गोंदपाल का यह वार्षिक करसाड़ एक साथ आयोजित होता था, जिसके चलते लोग इस आयोजन में शामिल नहीं पाते थे। इसे देखते हुए स्थानीय ग्रामीणों ने इस आयोजन को सप्ताह भर पहले करवाने का निर्णय लिया, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसमें शामिल हो सकें।