<strong>जन्म :</strong> 21 दिसंबर, 1963
गोविंदा ( Govinda ) को गोविंदा आहुजा के नाम से भी जाना जाता है। वह एक इंडियन एक्टर, कॉमेडियन और पूर्व पॉलीटिशन हैं। सन् 1987 में गोविंदा ने सुनीता आहुजा से शादी रचाई थी। उनके दो बच्चें हैं टीना आहुजा, यशवर्धन आहुजा। गोंविदा ने 1986 में बॉलीवुड फिल्म इलजाम से डेब्यू किया था। वे अब तक 165 फिल्मों में काम कर चुके हैं।