पुष्कर भारत के सबसे प्राचीन शहरों में से एक है। राजस्थान के अजमेर जिले में स्थित अरावली रेंज के बीच, पुष्कर को तीर्थ-राज कहा जाता है। पुष्कर में स्थित ‘अपटेश्वर‘ मंदिर यहां पूजा के तीन सबसे लोकप्रिय और दिव्य स्थानों में से एक है। यह एक भूमिगत मंदिर है। मंदिर में भगवान शिव एक विशाल लिंग के रूप में स्थापित हैं। यह मंदिर औरंगज़ेब ने नष्ट कर दिया था, लेकिन बाद में इसका पुनर्निर्माण किया गया। पूरी दुनिया से श्रद्धालु यहां अपनी मुरादे मांगने आते हैं।