Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan : पंक्चर लगाने के बाद जैक हटा रहा था मेकैनिक, मोबाइल फोन पर व्यस्त चालक ने ट्रक किया स्टार्ट, मौत

Rajasthan News : सूरतगढ़ बाइपास पर एक युवक की उस समय मौत हो गई जब वह पंक्चर लगाने के बाद जैक को हटा रहा था तो मोबाइल फोन पर व्यस्त चालक ने ट्रक को स्टार्ट कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification

Sriganganagar News : सूरतगढ़ बाइपास पर एक युवक की उस समय मौत हो गई जब वह पंक्चर लगाने के बाद जैक को हटा रहा था तो मोबाइल फोन पर व्यस्त चालक ने ट्रक को स्टार्ट कर दिया। इस संबंध में सदर पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सदर थाने में गांव रत्तेवाला निवासी गुरदीप पुत्र शुरेण दास ओड ने रिपोट्र दर्ज कराई कि सूरतगढ रोड पर उसकी टायर पंक्चर की दुकान हैं। दोपहर करीब सवा बारह बजे एक ट्रक आकर रूका। टायर के पंक्चर लगाने के लिए कहा।

यह भी पढ़ें : खाटूश्याम के दर्शन कर यूपी लौट रहे श्रद्धालुओं से भरे टैंपो में मारी जोरदार टक्कर, 3 लोगों की मौत

यह पंक्चर लगवाने के बाद ट्रक चालक चन्द्र नाथ पुत्र सोहननाथ उम्र 27 साल जाति नाथ निवासी केलनिया तहसील रावतसर जिला हनुमानगढ ने उसे पंक्चर लगवाने के एवज में रुपए दिए। ट्रक के नीचे जैक लगा हुआ था। तब उसने इशारा किया तो उसकी दुकान पर काम करने वाले गांव 9 एच निवासी 26 वर्षीय मनविन्द्र पुत्र मलकीत ओड जैक निकालने लगा तो चालक चन्द्र नाथ मोबाइल में बात करता हुआ ट्रक को लापरवाही से स्ट्रार्ट करते हुए चलाने लगा।

यह भी पढ़ें :Jaipur News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने की ये बड़ी घोषणाएं, अब शहर के विकास को लगेंगे पंख

टायर के नीचे आने से मनविन्द्र कुचला गया। उसे राजकीय चिकित्सालय लेकर आए तो चिकित्सकों ने मनविन्द्र को मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज किया हैं।