Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘रात में नागिन बनकर डराती है पत्नी,सो नहीं पाता हूं साहब’, दिमाग हिला देने वाले केस में SDM ने…

Crime News: रात में नागिन बनकर डराती है पत्नी,सो नहीं पाता हूं साहब', एक पति ने अपने पत्नी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। जानिए, चौंका देने वाला ये पूरा मामला क्या है?

less than 1 minute read
husband said wife scares me at night by turning into snake

रात में नागिन बनकर डराती है पत्नी। पति के गंभीर आरोप। फोटो सोर्स-Ai

Crime News: उत्तर प्रदेश के सीतापुर के महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र में एक पति ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।समाधान दिवस में पहुंचे फरियादी ने जिलाधिकारी से मामले को लेकर मदद की गुहार लगाई है।

'रात में नागिन बनकर डराती है पत्नी'

शख्स ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाते हुए कहा कि रात में उसकी पत्नी नागिन बनकर उसे डराती है। शख्स की अनोखी शिकायत को सुनकर मौके पर मौजूद अफसर और लोग सकते में पड़ गए। महमूदाबाद तहसील के लोधासा गांव के रहने वाले निवासी मेराज (पुत्र मुन्ना) की शादी फरवरी 2023 में राजपुर की नसीमुन से हुई थी।

DM से लगाई मदद की गुहार

मेराज शनिवार को समाधान दिवस में पहुंचा। इस दौरान उसने DM को अपनी पीड़ा सुनाई। मेराज ने पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी पत्नी मानसिक रूप से उसे परेशान करती रहती है। शख्स ने कहा कि रात के समय उसकी पत्नी नागिन बनने की बातें उससे कहती है और उसे डराती है। इस वजह से वह ठीक से सो भी नहीं पाता है।

जांच के दिए गए आदेश

मेराज ने कहा कि उसकी पत्नी की हरकतों के कारण उसकी जान को खतरा है। मेराज ने DM से कहा कि उसे डर है कि उसकी पत्नी कभी भी सोते समय उसकी हत्या कर सकती है। शिकायतकर्ता की बात सुनकर DM ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं। प्रशासन का कहना है कि जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो सकेगा।