Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bull Attack: बुजुर्ग पर पीछे से सांड ने किया हमला, सींगों से उछालकर फेंका, अस्पताल में भर्ती, VIDEO वायरल

Bull Attack in Sirohi: सिरोही में आवारा मवेशियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। सदर बाजार में एक सांड ने पैदल जा रहे बुजुर्ग पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
Bull Attack

बुजुर्ग पर हमला करता सांड। फोटो- पत्रिका

सिरोही। शहर में आवारा मवेशियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। शहर के सदर बाजार क्षेत्र में पैदल घर जा रहे बुजुर्ग पर सांड ने पीछे से हमला कर दिया, जिससे बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका इलाज जारी है।

चोटें आईं

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बुजुर्ग रोज की तरह बाजार से सामान लेकर घर जा रहे थे। तभी पीछे से सांड ने हमला कर दिया। इससे बुजुर्ग के सड़क पर गिरने से चोटें आई हैं। आस-पास के लोगों ने सांड को भगाया और घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया।

यह वीडियो भी देखें

अनदेखी का आरोप

स्थानीय नागरिकों ने नगर परिषद पर अनदेखी का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि शहर में जगह-जगह आवारा पशु खुले-आम विचरण करते नजर आते हैं, जो लोगों की जान के लिए खतरा बन रहे हैं। इससे पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है।