Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IMD Rain Alert: पश्चिमी विक्षोभ कराएगा आफत की बारिश, 2 दिन दिखेगा असर, मौसम विभाग का नया अलर्ट जारी

Rain Alert: राजस्थान में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। इसके असर से 3-4 नवंबर के बीच कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

less than 1 minute read
Google source verification
IMD Rain Alert
Play video

फाइल फोटो- पत्रिका

जयपुर। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में आज से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका है, जिसके प्रभाव से जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर और कोटा के कुछ हिस्सों में 3 और 4 नवंबर को मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं।

इस बीच मौसम विभाग के आगामी 2 घंटों के भीतर सिरोही, बाड़मेर और जालोर जिलों में कहीं-कहीं मेघगर्जन और तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। इस दौरान हवा की रफ्तार 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

गिरेगा रात का तापमान

बीकानेर संभाग में भी आंशिक बादल छाए रह सकते हैं। हालांकि 5 नवंबर से अधिकांश इलाकों में मौसम फिर से शुष्क हो जाएगा। इस दौरान उत्तरी हवाओं के प्रभाव से रात के तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है।

यह वीडियो भी देखें

आसमान में छाए रहे बादल

अर्बुदांचल की वादियों के प्राकृतिक सौंदर्य को निहारने का देश-विदेश से आए पर्यटक खासा लुत्फ उठा रहे हैं। महानगरों की भीड़-भाड़ से हटकर माउंट आबू जैसे शांत माहौल के बीच सुकून की तलाश में पहुंचने वाले सैलानी पहाड़ियों के इर्द गिर्द सड़कों व बाजारों में चहलकदमी करते हुए मौसम का आनंद ले रहे हैं। सोमवार सवेरे से आसमान में बादलों का आवागमन रहा। दिनभर सूरज और बादलों के बीच आंख मिचौली का खेल चलता रहा।