Shahjahanpur Murder: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पिता ने अपने हाथों से चार बच्चों की हत्या कर दी। इसके बाद फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना के दौरान, पत्नी अपने मायके में थी। मृतक बच्चों में 3 लड़कियां और 1 लड़का शामिल है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच की जुटी हुई है।
यह मामला जिले के थाना रोजा के मानपुर चचरी का है। दरअसल, आरोपी पिता का काफी समय पहले एक्सीडेंट हुआ था, जिसके बाद से वह जल्द हाइपर हो जाता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पति और पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जिसके बाद पत्नी मायके चली गई थी। झगड़े की वजह से शख्स गुस्से में था और इसी गुस्से में आरोपी ने अपने बच्चों को मौत के घाट उतार दिया। आज सुबह जब काफी देर तक परिजनों को कोई हलचल नहीं दिखी तो उन्हें शक हुआ।
शक होने पर आरोपी के पिता ने घर का दरवाजा तोड़ा तो बेड पर बच्चों की लाश पड़ी हुई थी। वहीं, 36 वर्षीय आरोपी राजीव कुमार का शव फंदे से लटक रहा था। मृतक बच्चों में तीन लड़कियां और एक लड़का शामिल है। बेटी स्मृति (12), कीर्ति (9) और प्रगति (7) और बेटा रिषभ (11) की सोते वक्त पिता ने हत्या कर दी थी।
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। राजीव मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था।
Published on:
27 Mar 2025 11:29 am
बड़ी खबरें
View Allशाहजहांपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग