सिवनी. दलसागर तालाब में फाउंटेन लाइट एवं साउंड सिस्टम में हुई अनियमितता की शिकायत को दरकिनार करते हुए करोड़ों रुपए का भुगतान करने का आरोप पूर्व नपा अध्यक्ष शफीक खान ने लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कार्यकारी अध्यक्ष ज्ञानचंद सनोडिया ने 3 करोड़ 31 लाख 35 हजार 132 रुपए का भुगतान रिप्लेस इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड, नोएडा को कर दिया। उन्होंने बताया कि दलसागर तालाब में सौन्दर्यीकरण के लिए फाउंटेन लाइट एवं साउंड सिस्टम लगाने का काम सिवनी नगर पालिका द्वारा एजेंसी के माध्यम से कराया गया, जिससे नगर के लोग परिवार के साथ तालाब का सुन्दर नजारा देख सकें। एजेंसी ने तालाब में गुणवत्ता विहिन कार्य किया। अनेकों बार चेतावनी के बाद भी कार्य में सुधार नहीं किया गया, जिसकी शिकायत नगर पालिका परिषद के 10 पार्षदों ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी से की थी। शिकायत में कहा गया था कि फाउंटेन में प्रयुक्त मोटर, जेट पम्प, हाई प्रेशर वॉल्व, नोजल एवं अन्य उपकरण अनुबंध की शर्त अनुसार प्रमुख (ब्रांडेड) कम्पनी के न होकर लोकल कम्पनी के हैं। जिससे शीघ्र खराब होने की संभावना है। इसमें से कुछ तो बंद भी हो चुके हैं। लाइटिंग में भी निम्म गुणवत्ता वाले सामान का उपयोग किया गया है। अनेक लाइट बंद हंै। म्यूजिक सिस्टम भी निम्म गुणवत्ता का लगाया गया है, जिसे प्रतिदिन नहीं चलाया जाता हैै। लोगों के मनोरंजन के लिए पानी के फव्वारों पर स्क्रीन जिसमें देश-प्रदेश एवं जिले के संबंधित राजनैतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक घटनाओं को चित्रण प्रतिदिन एक निश्चित समय पर दिखाया जाना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। चित्रण की गुणवत्ता भी खराब है। पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि इन समस्त बिन्दुओं की जांच तकनीकी विशेषज्ञों से कराने के बाद ही भुगतान करने की मांग की गई थी। इस कार्य की शिकायत नगर के कुछ जागरूक नागरिकों ने विधायक दिनेश राय मुनमुन से भी की थी। इसके बावजूद भी कार्यकारी अध्यक्ष ने नियम विरूद्ध भुगतान कर दिया है। उन्होंने नवनियुक्त कलेक्टर शीतल पटले से नगर पालिका में भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।
पहले ही उठाना था सवाल, जांच में रिपोर्ट सही
नगर पालिका अध्यक्ष ज्ञानचंद सनोडिया का इस संबंध में कहना है कि पूर्व अध्यक्ष ने एजेंसी को पहले ही एक करोड़ 78 लाख का भुगतान कर दिया था। उस समय उन्होंने कोई भी जांच नहीं कराई और न ही सवाल उठाए। शिकायत के बाद एजेंसी के कार्यों की जांच हमने कराई थी, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही भुगतान किया गया है। पूर्व अध्यक्ष का आरोप निराधारा है।
पूरे दिन जवाब मांगने बैठे रहे पार्षद
नपा पूर्व अध्यक्ष शफीक खान, सभापति राजिक अकील सहित अन्य पार्षद दलसागर तालाब में फाउंटेन के कार्यों के भुगतान करने को लेकर शुक्रवार को जवाब मांगने नपा कार्यालय पहुंचे। हालांकि उनका आरोप था कि पूरे दिन बैठे रहने के बावजूद भी कोई अधिकारी नहीं आया और न ही इस संबंध में कोई जानकारी दी गई।
इनका कहना है…
जिस एजेंसी ने फाउंटेन लाइट का कार्य किया है उसे जांच के बाद ही भुगतान किया गया है। प्रतिदिन दलसागर तालाब में लेजर शो शाम को 7.15 बजे से 8.15 बजे तक हो रहा है। लोग परिवार के साथ पहुंचकर इसका लुत्फ उठा सकते हैं।
विशाल सिंह मर्सकोले, सीएमओ, नगर पालिका, सिवनी
Published on:
11 Oct 2025 11:09 am
बड़ी खबरें
View Allसिवनी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग