बंडा थाना क्षेत्र के मुड़ारी गांव में कुएं से नवविवाहिता का शव मिला है। शव के साथ एक सुसाइड नोट भी मिला। सुसाइड नोट में नवविवाहिता ने ससुराल पक्ष पर दहेज और प्रताडऩा के गंभीर आरोप लगाए हैं। मामले में मृतिका परिजनों ने भी ससुराल पक्ष पर बेटी के साथ मारपीट व प्रताडऩा के आरोप लगाकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। रविवार की सुबह जब ग्रामीणों ने कुएं में शव देखा तो तत्काल बंडा थाना पुलिस को सूचना दी। शव निकाला गया तो उसकी पहचान मुड़ारी गांव की 25 वर्षीय पिंकी पति हरिकिशन कोटवार के रूप में हुई। पुलिस को कुएं के पानी में भीगा हुआ एक पत्र मिला। पत्र में पिंकी ने लिखा था कि शादी के समय उसके परिवार ने गाड़ी, सोना-चांदी और अन्य सामान दहेज में दिया था, इसके बावजूद पति और ससुराल पक्ष लगातार प्रताड़ित करते थे। पति मुझसे आए दिन झगड़ा करता था, मारपीट करता था और गालियां देता था। मायके में किसी से बात तक नहीं करने देता था।
कुएं में शव मिलने की सूचना के बाद जब मृतिका के परिजन मुड़ारी गांव पहुंचे तो उन्होंने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। बंडा थाना प्रभारी अंजली उदेनिया ने बताया कि मामले में सभी आरोपों की जांच की जा रही है। मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। साक्ष्य मिलने पर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
13 Oct 2025 04:45 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग