Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पटाखा की चिंगारी से गोदाम में लगी आग, हजारों रुपए का सामान जलकर हुआ खाक

दमकल की मदद से आग पर पाया जा सका काबू, आसपास के रहवासी आ गए थे दहशत में

less than 1 minute read
Google source verification
Fire broke out in a warehouse due to a spark from a firecracker, goods worth thousands of rupees were destroyed.

आग लगने के बाद गोदाम के अंदर से निकलता धुआं

बीना. राजीव गांधी वार्ड में एक गोदाम में दीपावली की रात में पटाखा की चिंगारी से आग लग गई और आग इतनी तेजी से फैली कि गोदाम में रखा हजारों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। इसकी सूचना मिलते ही दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया।

जानकारी के अनुसार संजय पिता अमृतलाल मोदी (55) निवासी राजीव गांधी वार्ड की वार्ड में ही टाइल्स व पाइप सहित अन्य सामान की प्लास्टिक के सामान की गोदाम है। जहां पर अज्ञात व्यक्ति के पटाखा फोडऩे पर आग की चिंगारी गोदाम के पीछे खुली जगह से अंदर चली गई, जहां पर देखते ही देखते वहां रखे प्लास्टिक पाइप सहित अन्य सामान में लग गई। इसकी जानकारी लोगों ने तत्काल नगर पालिका व पुलिस के लिए दी। इसके बाद दमकल मौके पर पहुंची और बुझाने का काम शुरू किया। इस दौरान पानी खत्म होने पर दूसरी दमकल को बुलाया गया और आग पर काबू पाया जा सका। घटना में गोदाम में रखा हजारों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। साथ ही प्लास्टिक का सामान जलने पर चारों तरफ फैली बदबू के कारण आसपास के लोग कई घंटों तक परेशान रहे।