Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैसे भरोसा करूं कि वर्दी में पुलिस वाले ही हैं? आजम खान ने वाई-श्रेणी सुरक्षा पर उठाए गंभीर सवाल

Rampur News: समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने अपनी सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि बिना लिखित आदेश के भेजे गए सुरक्षाकर्मियों पर कैसे भरोसा किया जाए कि वे असली पुलिसकर्मी हैं।

2 min read
azam khan questions police security in rampur

कैसे भरोसा करूं कि वर्दी में पुलिस वाले ही हैं? Image Source - 'X' @AbdullahAzamMLA

Azam khan questions police security in rampur: रामपुर में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान ने अपनी सुरक्षा बहाली पर गंभीर सवाल उठाए हैं। मंगलवार को एक निजी चैनल से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें किसी भी प्रकार की लिखित जानकारी नहीं दी गई है। उन्होंने तीखे शब्दों में कहा - “कैसे भरोसा करूं कि वर्दी में हथियारबंद लोग वाकई पुलिस के हैं?”

सरकार की ओर से नहीं मिला कोई आधिकारिक पत्र

आजम खान ने आरोप लगाया कि न तो शासन की ओर से और न ही सुरक्षा देने वाली एजेंसियों की तरफ से उन्हें कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि वाई-श्रेणी सुरक्षा व्यवस्था में गाड़ी उपलब्ध कराई जाती है, लेकिन अभी तक उन्हें कोई वाहन नहीं मिला। उन्होंने सवाल उठाया कि जब कोई लिखित आदेश नहीं दिया गया, तो वे कैसे मान लें कि यह सुरक्षा वैध है।

पूर्व मंत्री ने आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए कहा कि वे उन सुरक्षाकर्मियों के लिए वाहन की व्यवस्था करने की स्थिति में नहीं हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने शासन को संदेश भेजकर अनुरोध किया है कि इन कर्मियों की गाड़ी की भी व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा, “हमें इलाज के लिए अक्सर दिल्ली जाना होता है, ऐसे में सुरक्षाकर्मी बिना वाहन के कैसे जाएंगे?”

सरकार पर साधा निशाना - घर बनवाए, गिरवाए और सजा मुझे दी

आजम खान ने अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि सरकार ने कभी मकान बनवाए, फिर वही सरकार उन्हें गिरवाती भी रही। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “घर सरकार ने बनवाए, सरकार ने खाली कराए, लेकिन सजा मुझे दी गई, मुकदमे मुझ पर लगाए गए।” उनका कहना था कि ऐसी स्थिति में दी जा रही सुरक्षा पर भरोसा करना मुश्किल है।

सरकार की मंशा पर उठाए सवाल

पूर्व मंत्री का कहना है कि उन्हें नहीं लगता कि यह सुरक्षा उनके हित में है। उन्होंने कहा कि अतीत के अनुभवों को देखते हुए उन्हें डर है कि यह सुरक्षा कहीं दिखावे का साधन न हो। उन्होंने कहा, “सरकार की नीयत पर भरोसा नहीं किया जा सकता।


बड़ी खबरें

View All

रामपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग