नवमी पर चरम पर रही शक्ति की भक्ति
घर, मंदिर व पांडालों में महाआरती के साथ जगह— जगह कन्याओं के भोजन व पूजन का आयोजन हुआ।
धार्मिक व सांस्कृतिक कार्याक्रमों की धूम के साथ जयकारों की गूंज भी हर ओर सुनाई दी गई।
दुर्गा पूजा के विभिन्न पांडालों में श्रद्धालु दिनभर उमड़े रहे।
नवरात्र की समाप्ति के साथ अब दशहरे पर शहरभर में मां दुर्गा के विसर्जन के कार्यक्रम होंगे।