श्री अमरचंद झुझांर धाम मे ध्वजारोहण के साथ भरा मेला
चाँदपोल गेट के बाहर श्री बालाजी झुंझार जी शहीद श्री अमरचन्द धाम में 60 वें शहीद दिवस के तहत मुख्य मेला भरा
प्रातः काल से ही जात्री अपनी मनोकामनाये पूर्ण होने पर पेट पलायन दण्डवत प्रणाम करते व निशानयात्रा के साथ दर्शन करने आए।
मुख्य कार्यक्रम धाम के महंत अनिल पुजारी के सानिध्य में ध्वजारोहण कर सलामी दी गई।
रात्रि में भजनों का कार्यक्रम हुआ