6 अगस्त 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Govt.School: पढ़ना तो है पर जर्जर भवन और अभावों के बीच आखिर कैसे जगे शिक्षा की अलख

कुछ दिनों पूर्व संभाग के झाालावाड जिला अर्न्तगत पिपलोद गांव में सराकारी स्कूल का भवन गिरने से हुई बच्चों की मौत के बाद प्रशासन ने एहतियात के तौर पर बारिश के दौरान स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी।मामले को गुजरे करीब दस दिन भी हो गए। स्कूल बंद के दौरान सरकारी महकमें के जिम्मेदार अधिकारियों ने भवन की जांच परख भी कर ली और सोमवार को मौसम साफ होने के बाद स्कूल भी खुल गए ।

कोटा

Neeraj Gautam

Aug 05, 2025

कोटा . नांता स्थित राउमा विद्यालय के भवन को जर्जर होने पर प्रशासन ने सामुदायिक भवन में शिफ्ट कर दिया। सोमवार को जब स्कूल के बच्चे गुजरे तो उनके कदम ठिठक गए और वे अपने पुराने स्कूल को निहारने लगे।

सामुदायिक भवन के एक कक्ष में संचालित सूर रागर िस्थत राजकीय प्राथमिक विद्यालय ।यहां एक कक्ष में पांच कक्षाएं संचालित होती है।06:04 PM

रामतलाई िस्थत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के कक्षाकक्षों की छत से टपकता पानी व दीवारों पर आई सीलन।

जेठियों के अखाडे में संचालित किशोरपुरा िस्थत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में टीन शैड के नीचे जमीन पर बैठकर पढने को मजबूर विद्यार्थी।06:08 PM

जेठियों के अखाडे में संचालित किशोरपुरा िस्थत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में टीन शैड के नीचे जमीन पर बैठकर पढने को मजबूर विद्यार्थी।06:08 PM