6 अगस्त 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Rain Alert: राजस्थान में फिर एक्टिव होगा मानसून, जानिए 8 से 12 अगस्त तक कहां-कहां होगी बारिश

8 अगस्त से कोटा, भरतपुर, उदयपुर, अजमेर और जयपुर संभाग के कुछ भागों में वर्षा की तीव्रता में वृद्धि होने के आसार हैं।

कोटा

Rakesh Mishra

Aug 05, 2025

rain alert
फाइल फोटो- पत्रिका

राजस्थान के हाड़ौती अंचल में आगामी दिनों में मानसून की गतिविधियों में आंशिक बढ़ोतरी देखी जा सकती है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार कोटा संभाग सहित पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में 8 से 12 अगस्त तक मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

वर्तमान में पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में अगले 2-3 दिन तक छुटपुट स्थानों पर ही वर्षा की गतिविधियां देखने को मिलेंगी। हालांकि 8 अगस्त से कोटा, भरतपुर, उदयपुर, अजमेर और जयपुर संभाग के कुछ भागों में वर्षा की तीव्रता में वृद्धि होने के आसार हैं।

कोटा में छाए बादल

इस दौरान पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के अधिकांश हिस्सों में मौसम मुख्यतः शुष्क बना रहेगा, केवल 8 अगस्त के बाद ही कुछ स्थानों पर छिटपुट बारिश हो सकती है। कोटा शहर में मंगलवार को दिन में बादल छाए रहे। अधिकतम तापमान 1 डिग्री बढ़कर 34.3 व न्यूनतम तापमान 1 डिग्री बढ़कर 26.1 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा की रफ्तार 8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली।

यह वीडियो भी देखें

दोपहर को मामूली बरसात सड़कें हुईं तर

वहीं बारां जिले में मंगलवार को आठों उपखंड क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर मामूली बरसात हुई। अटरु में 03 तथा शाहाबाद में 02 एमएम बरसात हुई है, बाकि अन्य स्थानों पर मामूली फुहारें या बादलों की आवाजाही बनी रही। शहर में भी दोपहर को कुछ देर हल्की बूंदाबांदी हुई। मंगलवार को अधिकतम व न्यूनतम तापमान यथावत बना रहा।

जिले में लगातार चार दिनो से करीब मौसम खुला हुआ है। बिते 24 घंटो में अटरु में 19 एमएम तथा शाहाबाद में 02 एमएम बरसात हुई। मंगलवार को अधिकतम तथा न्यूनतम तापमान यथावत 33 एवं 28 डिग्री बना रहा। मौसम विभाग के अनुसार जिले में बुधवार व गुरुवार को धूप छांव बनी रहेगी। वही शुक्रवार को बादलों व मामूली बरसात एवं शनिवार को हल्की बरसात का जोर रहेगा।