मैथिली ठाकुर
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दरभंगा के अलीनगर विधानसभा में BJP प्रत्याशी मैथिली ठाकुर के समर्थन में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था। लेकिन इस सम्मेलन के दौरान हंगामा शुरू हो गया। दरअसल, UP बलिया की बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने मिथिला पाग दिखाते हुए कहा, मिथिल की पहचना और सम्मान ये पग नहीं मैथिली ठाकुर हैं। यह कहते हुए भाजपा की महिला विधायक ने पाग को सामने टेबल पर फेंक दिया।
इस घटना पर वहां उपस्थित कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताई। लोगों ने कहा कि पाग का इस तरह अपमान करने से लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन में बिहार सरकार के मंत्री हरि सहनी, दरभंगा से सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर, जिला चुनाव प्रभारी उपेंद्र तिवारी, भाजपा दरभंगा पूर्वी जिलाध्यक्ष विनय पासवान समेत अन्य नेता मौजूद थे।
इसपर कार्यक्रम में आए लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। इसका वीडियो भी सोशल मीडया पर बड़ी तेजी से अब वायरल हो रहा है। हालांकि इस घटना के बाद बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने कहा कि पाग को केवल भारत ही नहीं, पूरे विश्व के लोग सम्मान करते हैं। ऐसे में इसका मैं कैसे अपमान कर सकती हूं। मैं तो ऐसा करने के संबंध में सोच भी नहीं सकती हूं। इस पाग को विद्यापति ने अपने सिर पर धारण किया था। पीएम मोदी ने इसे सबसे ऊपर रखा है। ऐसे में मेरी क्या औकात है कि मैं इसका अपमान करूं। यह विवाद अभी शांत भी नहीं हुआ था कि एक और वीडियो ने सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मैथिली ठाकुर से कई तरह के सवाल कर रहे हैं।
NDA कार्यकर्ता सम्मेलन से निकलने के बाद BJP प्रत्याशी मैथिली ठाकुर वोटरों से बातचीत कर रही थीं। इस दौरान वो मिथिला के सम्मान पाग को कटोरा बनाकर उसमें मखाना खाते दिखी। यह वीडियो भी सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है। मिथिला के लोग इसका अपने अपने अंदाज से विरोध कर रहे हैं। छात्र संगठन एमएसयू (मिथिला स्टूडेंट यूनियन) ने भी इस पर कड़ी आपत्ति जताई है।
Updated on:
23 Oct 2025 09:30 pm
Published on:
23 Oct 2025 09:28 pm
बड़ी खबरें
View Allपटना
बिहार न्यूज़
ट्रेंडिंग