Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रसंगवश: कागजों में रह गई बहुमंजिला इमारतों में जल कनेक्शन नीति

देश में मल्टीस्टोरी इमारत में रहने वालों को लम्बे समय से जल कनेक्शन का इंतजार है। हालत यह है कि बहुमंजिला इमारतों के फ्लैट्स में बिजली, टेलीफोन, इंटरनेट और घरेलू गैस तक के कनेक्शन हो गए।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Ashish Joshi

Jun 04, 2025

देश में मल्टीस्टोरी इमारत में रहने वालों को लम्बे समय से जल कनेक्शन का इंतजार है। हालत यह है कि बहुमंजिला इमारतों के फ्लैट्स में बिजली, टेलीफोन, इंटरनेट और घरेलू गैस तक के कनेक्शन हो गए, लेकिनआर्टिफिशियल इंटेलीजेंस जमाने में प्रदेश का जलदाय महकमा इनमें रह रहे लाखों परिवारों को पानी का कनेक्शन नहीं दे पा रहा है।

यह समस्या किसी एक शहर की नहीं है। जयपुर, जोधपुर, उदयपुर और कोटा जैसे तेजी से बढ़ते शहरों में ज्यादा इसलिए हो गई है क्योंकि सरकार खुद वर्टिकल विकास की नीति को बढ़ावा दे रही है। जाहिर है, ऐसे विकास में बुनियादी सुविधाओं पर ध्यान देना पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। हैरत की बात यह है कि पिछली कांग्रेस सरकार मल्टीस्टोरी में जल कनेक्शन के मामले में बाकायदा नीति जारी कर चुकी है। सवाल यह है कि जब जलदाय विभाग के पास पर्याप्त पानी ही नहीं है तो जल कनेक्शन की नीति जारी करने का दिखावा क्यों किया गया। सीधे-सीधे इसे जनता के साथ छल ही कहा जाएगा।

यह भी पढ़ें : प्रसंगवश: तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलों की स्थायी नीति बने

मामला केवल तकनीकी या प्रशासनिक ढिलाई का नहीं, बल्कि आम जनता के भरोसे का है। लोगों ने अपनी जीवनभर की पूंजी इन मल्टीस्टोरीज में यह सोचकर लगाई कि कम से कम सरकार द्वारा अनुमोदित योजनाओं में तो पानी जैसी मूलभूत सुविधा तो सुनिश्चित होगी। मल्टीस्टोरीज में सरकारी जलापूर्ति नहीं होने के कारण भू-जल का भी अत्यधिक दोहन हो रहा है।

यह भी पढ़ें : प्रसंगवश: निवेश को बढ़ावा देंगे आवागमन के सुविधायुक्त साधन

जलदाय विभाग को राजस्व से वंचित होना पड़ रहा है सो अलग। इनमें रह रहे लाखों परिवार पानी के लिए बोरवेल या टैंकरों पर ही निर्भर हैं। चिन्ताजनक यह भी है कि जलदाय विभाग के इंजीनियर खुद कह कर रहे हैं कि लोग आवेदन कर सकते हैं, लेकिन पानी होगा तब कनेक्शन मिलेगा। जलदाय मंत्री भी कह चुके कि मल्टीस्टोरी में जल कनेक्शन पर विभाग के अफसरों से मंथन चल रहा है। उम्मीद की जानी चाहिए कि इस मंथन से फ्लैट्स में रहने वाले लोगों को जल रूपी अमृत जल्द ही नसीब हो सकेगा।

आशीष जोशी: ashish.joshi@epatrika.com