5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

खाटू भक्तों को सौगात! गोड्डा-दौराई ट्रेन शुरू, दिल्ली-गुरुग्राम वालों को बड़ा फायदा, जानें डिटेल

Railway New Train: रेलवे ने झारखंड से राजस्‍थान के अजमेर तक नई ट्रेन शुरू करने की घोषणा की है। यह ट्रेन 34 स्टेशनों पर रुकेगी। इस नई ट्रेन से दिल्ली, गुरुग्राम, खाटू श्याम और अजमेज शरीफ जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

Railway New Train: खाटू भक्तों को सौगात! गोड्डा-दौराई ट्रेन का 34 स्टेशनों पर होगा ठहराव, दिल्ली-गुरुग्राम वालों को बड़ा फायदा

Railway New Train: खाटू श्याम, सालासर बालाजी और अजमेर शरीफ और प्रयागराज जैसे धार्मिक स्‍थलों की यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे ने झारखंड के गोड्डा स्टेशन से राजस्‍थान के अजमेर स्थित दौराई स्टेशन तक एक नई ट्रेन चलाने की घोषणा की है। इस नई ट्रेन का 34 प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव होगा। इससे जहां धार्मिक स्‍थलों की यात्रा करने वालों को बड़ी सुविधा मिलेगी। वहीं दिल्ली और गुरुग्राम निवासियों को भी लाभ मिलेगा। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली और गुरुग्राम कारपोरेट हब है। यहां पूरे देश से बड़ी संख्या में लोग आते और जाते हैं। ऐसे में सबसे ज्यादा फायदा दिल्ली और गुरुग्राम के लोगों को भी इसका फायदा मिलेगा।

किन स्टेशनों से होकर गुजरेगी ट्रेन?

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, ट्रेन संख्या 19603/04 गोड्डा-दौराई साप्ताहिक एक्सप्रेस सिर्फ दो राज्यों के बीच संपर्क का साधन नहीं बनेगी, बल्कि यह ट्रेन आधा दर्जन राज्यों को आपस में जोड़ेगी। यह ट्रेन दिल्ली, गुरुग्राम, रेवाड़ी समेत करीबन 34 प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेगी। इस ट्रेन का उन लोगों को फायदा मिलेगा। जो खासकर गुरुग्राम में काम करते हैं और राजस्थान या झारखंड से ताल्लुक रखते हैं।

यह भी पढ़ें : बात-बात किसी को समन जारी नहीं…ट्रेडिंग कंपनी के मामले में हाईकोर्ट ने निरस्त किया ट्रायल कोर्ट का आदेश

रेलवे ने इसे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण कदम बताया है। रेलवे प्रवक्ता विवेक कुमार सिन्हा ने बताया कि यह ट्रेन अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, रींगस, नीमका थाना, नरनौल, अटेली, रेवाड़ी, गुड़गांव (गुरुग्राम), दिल्ली, गाजियाबाद, अलीगढ़, टुंडला, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर, सूबेदारगंज (प्रयागराज), मिर्जापुर, चुनार, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ओनसोन, गया, तिलैया, नवादा, शेखपुरा, किऊल, झाझा, जसीडीह, देवघर, मोहनपुर, पोड़ैयाहाट और अंत में गोड्डा स्टेशन से होकर गुजरेगी।

गुरुग्राम के यात्रियों को मिलेगा बड़ा लाभ

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि मंत्रालय ने फिलहाल यात्रियों की सुविधा, धार्मिक यात्रा की मांग और प्रवासी कामगारों की संख्या को देखते हुए यह ट्रेन सेवा शुरू की है। गुरुग्राम एक प्रमुख कॉरपोरेट हब है। जहां झारखंड और राजस्थान के सैकड़ों लोग कार्यरत हैं। इस ट्रेन के जरिए अब उन्हें अपने घर जाने के लिए सीधी और सुलभ कनेक्टिविटी मिलेगी। रेलवे ने कहा कि आने वाले समय में यदि मांग बढ़ती है तो इसके फेरे बढ़ाने पर भी विचार किया जा सकता है।

कहां से कब चलेगी नई ट्रेन?

रेलवे प्रवक्ता ने बताया कि ट्रेन संख्या 19603 राजस्‍थान के अजमेर स्थित दौराई से झारखंड के गोड्डा तक हर सोमवार को चलेगी। यह ट्रेन दौराई स्टेशन से सोमवार दोपहर 3:30 बजे रवाना होगी। जो अगले दिन शाम 5:20 बजे झारखंड के गोड्डा स्टेशन पहुंचेगी। वहीं ट्रेन संख्या 19604 झारखंड के गोड्डा रेलवे स्टेशन से हर बुधवार सुबह 5:00 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 5:30 बजे अजमेर के दौराई स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे। जिनमें जनरल, स्लीपर और एसी श्रेणियां शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : डेढ़ दशक से सरकार की आंखों में धूल झोंककर नौकरी कर रहा था बांग्लादेशी, फिर ऐसे खुली पोल

नई ट्रेन का किराया कितना होगा?

रेल अधिकारियों के अनुसार, यात्रियों को ऑनलाइन और रेलवे काउंटर दोनों माध्यमों से टिकट बुक करने की सुविधा उपलब्ध होगी। नई ट्रेन में झारखंड से अजमेर तक जनरल कोच का किराया लगभग 480 रुपये है। जबकि स्लीपर क्लास के लिए लगभग 880 से 1000 रुपये तक खर्च करने होंगे। वहीं बात अगर एसी कोच की करें तो थर्ड एसी का किराया 1800 से 2000 के बीच और सेकेंड एसी कोच का किराया 2600 से 2800 तक हो सकता है। रेल अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन का किराया दूरी और सीट उपलब्धता पर निर्भर करता है। इसलिए इसके बदलने की संभावना बनी रहती है। यात्री किराए का ताजा अपडेट जानने के लिए रेलवे की वेबसाइट की मदद ले सकते हैं।