खाटू श्यामजी। बाबा श्याम के संपूर्ण विश्व में असंख्य भक्त हैं।राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटू श्यामजी में बाबा श्याम का मंदिर है। यहां हर माह की एकादशी व द्वादशी को दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं। फाल्गुन मास में यहां विशाल मेला भरता है। तब एकादशी और द्वादशी को लाखों लोग बाबा के दर्शन करते हैं। द्वादशी के दिन श्याम भक्त अपने बाबा की ज्योति लेते हैं और उन्हें खीर-चूरमे का भोग लगाते हैं।