Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Top Controversies 2024: कोलकाता रेप-मर्डर से लेकर ओलंपिक में विनेश फोगाट विवाद तक, ये थीं साल 2024 की सबसे बड़ी कंट्रोवर्सीज

Top Controversies 2024: इस साल 2024 में कई ऐसी घटनाएं हुई जिन्होंने देश ही नहीं दुनियाभर को हिला कर रख दिया। इसमें से कई घटनाएं तो इतनी विवादास्पद रही हैं, जिनकी चर्चा सड़क से लेकर संसद तक हुई।

3 min read
Google source verification
controversies 2024

Year Ender: Top Controversies 2024

Year Ender 2024: इस साल 2024 में कई ऐसी घटनाएं हुई जिन्होंने देश ही नहीं दुनियाभर को हिला कर रख दिया। इसमें से कई घटनाएं तो इतनी विवादास्पद रही हैं, जिनकी चर्चा सड़क से लेकर संसद तक हुई। इसमें रोंगटे खड़े कर देने वाला कोलकाता रेप-मर्डर केस (Kolkata Rape-Murder Case), बाबा सिद्दीकी-लॉरेंस बिश्नोई-सलमान खान (Baba Siddique-Lawrence Bishnoi-Salman Khan), अभिषेक ऐश्वर्या की तलाक वाली खबरें और हालिया अतुल सुभाष आत्महत्या कांड (Atul Subhash Suicide) से लेकर ओलंपिक में विनेश फोगाट के डिस्क्वालिफाई होने तक, कई मुद्दे सोशल मीडिया पर छाए रहे।

कोलकाता रेप-मर्डर केस

कोलकाता में एक लेडी डॉक्टर के साथ हुए रेप और मर्डर की धटना ने देश दुनिया को हिलाकर रख दिया। 8-9 अगस्त 2024 की रात की कोलकाता के 'राधा गोबिंदकर मेडिकल कॉलेज से ट्रेनी डॉक्टर की लाश मिली। डॉक्टर की बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी। दरअसल, डॉक्टर खाना खाने के बाद सेमिनार हॉल में ही सो गई थीं। पुलिस के अनुसार, बलात्कार और हत्या की ये घटना रात तीन से सुबह छह बजे के बीच हुई थी। डॉक्टरों ने घटना के ख़िलाफ़ पूरे देश में प्रदर्शन किया।

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड, सलमान को धमकी

मुंबई नगरी 12 अक्टूबर 2024 की रात को दहल गई। बाबा सिद्दीकी की उनके बेटे जीशान के ऑफिस के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बाबा सिद्दीकी के मर्डर की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस गैंग ने ली है। लॉरेंस गैंग ने बाबा के मर्डर का कारण बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को बताया था। बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद 20 अक्टूबर को सलमान को भी ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई।

अभिषेक ऐश्वर्या की तलाक वाली खबरें

बॉलीबुड सुपस्टार और पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की तलाक की खबरों ने 2024 में बहुत की कंट्रोवर्सी बटोरी। ऐश्वर्या राय जिस भी फंक्शन में अकेली या बेटी आराध्या के साथ अपने पति जूनियर बच्चन के बिना जातीं वहां इस बात की चर्चा को हवा मिल जाती कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं ह। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी इस बारे में खुलकर बात नहीं की।

अतुल सुभाष आत्महत्या कांड

एक निजी फर्म के 34 वर्षीय उप महाप्रबंधक अतुल ने अपने बेंगलुरु अपार्टमेंट में आत्महत्या कर ली। उन्होंने 24 पन्नों का एक सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी और उसके रिश्तेदारों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। अतुल ने अपने सुसाइड नोट में आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी निकिता ने शुरुआत में सेटलमेंट के लिए 1 करोड़ रुपये मांगे थे। बाद में इसे बढ़ाकर 3 करोड़ रुपये कर दिया था। अतुल ने सुसाइड नोट में, उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि एक न्यायाधीश ने मामले को “समाधान” करने के लिए 5 लाख रुपये की मांग की थी।

विनेश फोगाट का डिस्क्वालिफाई होना

पेर‍िस ओलंप‍िक 2024 में भारत की उम्मीदों को तब तगड़ा झटका लगा है जब पहलवान विनेश फोगाट को पेर‍िस ओलंप‍िक के 50 किलोग्राम रेसल‍िंग के फाइनल में ड‍िस्क्वाल‍िफाई (अयोग्य) घोष‍ित किया गया है। विनेश का वजन इवेंट के दूसरे दिन 50 kg वर्ग में कुछ अधिक वजन पाया गया है। व‍िनेश के पास गोल्ड मेडल जीतने का मौका था, लेक‍िन वह स‍िल्वर मेडल से भी चूक गईं।

ये भी पढ़ें: ‘अहंकारी राहुल गांधी खुद को कानून से ऊपर समझते हैं’- भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर