IPS पूरन के परिवार से मिले राहुल गांधी (X)
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मंगलवार दोपहर को चंडीगढ़ पहुंचकर हरियाणा के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार के परिवार से मुलाकात की। पूरन कुमार ने 7 अक्टूबर को अपने सेक्टर-11 स्थित आवास के साउंडप्रूफ बेसमेंट में खुद को गोली मार ली थी। राहुल ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और इस घटना को सिस्टमिक जातिगत भेदभाव का मामला बताते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से कार्रवाई की मांग की।
राहुल गांधी सुबह चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहां हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा और अन्य कांग्रेस नेताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वे सीधे पूरन कुमार के आवास पर गए और आईएएस पत्नी अमनीत पूरन कुमार तथा बेटी अमूल्या से लगभग आधे घंटे तक बातचीत की। मुलाकात के दौरान परिवार ने अपनी पीड़ा साझा की और आरोपी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग दोहराई।
मीडिया से बातचीत में राहुल गांधी ने कहा, "सालों से सिस्टम के आधार पर भेदभाव हो रहा है। ऑफिसर को कमतर करने के लिए, करियर बर्बाद करने के लिए सिस्टम के आधार पर दूसरे ऑफिसर लगातार काम कर रहे हैं। ये सिर्फ एक परिवार का मामला नहीं है। देश में करोड़ों दलित भाई-बहन हैं। उनको गलत मैसेज जा रहा है क्या मैसेज जा रहा है कि आप कितने भी सफल क्यों न हों, कितने भी ताकतवर क्यों न हों, कितने भी इंटेलिजेंट क्यों न हों, अगर आप दलित हो तो आपको दबाया जा सकता है, आपको कुचला जा सकता है, आपको फेंका जा सकता है। ये हमारे लिए स्वीकार्य नहीं है।"
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और हरियाणा सीएम सैनी को संदेश देते हुए कहा, "लोकसभा का नेता प्रतिपक्ष होने के नाते मेरा पीएम मोदी और हरियाणा के सीएम को मैसेज है कि अपने दो बेटियों को जो भरोसा दिलाया है, उसको आप पूरा कीजिए और इनके पिता का अंतिम संस्कार होने दीजिए। आप ये तमाशा बंद कीजिए।" राहुल ने अधिकारियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई और परिवार को हो रही परेशानियों से मुक्ति की मांग की।
दिवंगत आईपीएस पूरन कुमार (2010 बैच) ने मौत से एक दिन पहले पत्नी अमनीत के नाम वसीयत और आठ पेज का सुसाइड नोट लिखा था। नोट में उन्होंने हरियाणा डीजीपी सत्रुजीत कपूर, रोहतक एसपी नरेंद्र बिजरनिया समेत 13 अधिकारियों पर जातिगत उत्पीड़न, मानसिक प्रताड़ना और करियर बर्बाद करने के गंभीर आरोप लगाए। नोट में लिखा था, "मैं अब और सहन नहीं कर सकता। जो मुझे इस हालत में लाए, वे मेरी मौत के जिम्मेदार हैं।"
इस बीच, IPS पूरन कुमार मामले की बढ़ती आलोचना और विरोध प्रदर्शनों के बीच हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। नायब सिंह सैनी सरकार के एक साल पूरे होने पर सोनीपत में आयोजित होने वाला 'जन विश्वास-जन विकास' रैली को स्थगित कर दिया गया। यह कार्यक्रम 17 अक्टूबर (शुक्रवार) को होना था, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में संबोधन करने वाले थे। सरकारी सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री सैनी और मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की सोमवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।
Updated on:
14 Oct 2025 03:11 pm
Published on:
14 Oct 2025 02:06 pm
बड़ी खबरें
View Allराष्ट्रीय
ट्रेंडिंग