Public And Bank Holidays In October 2024: सितमगर सितंबर अब समाप्त होने की तरफ है। 10 दिन बाद अक्टूबर शुरू हो जाएगा और इसके साथ ही अवकाश का नया दौर भी। इस माह में करीब दस दिन से अधिक बैंक अवकाश रहेगा और अन्य सभी को पांच दिन का अवकाश मिलेगा। इस दौरान आप कहीं घूमने की योजना बनाना चाहते हैं तो बहुत ही आराम से बना लीजिए।
इस माह नवरात्रि का भी पर्व पड़ रहा है और दीपावली का त्यौहार भी। गांधी की जयंती भी है तो विजयदशमी का उल्लास भी। इसके कारण अक्टूबर माह में सप्ताहंत को छोड़ पांच दिन का सार्वजनिक अवकाश सभी को मिलने जा रहा है। माह शुरू होने के दूसरे दिन ही अवकाश शुरू हो जाएगा। बैंकों में दूसरे और अंतिम शनिवार को अलग से भी अवकाश होगा। ऐसे में अगर ये जोड़ दिया जाए तो बैंक कर्मचारियों को कुल 11 दिन का अवकाश मिलेगा।
Updated on:
20 Sept 2024 01:58 pm
Published on:
20 Sept 2024 01:57 pm