DU में छात्रा ने प्रोफेसर को मारा थप्पड़ (फोटो- पत्रिका ग्राफिक्स)
दिल्ली यूनिवर्सिटी में एक शर्मनाक हरकत सामने आई है। यहां गुरुवार को एक विवाद के दौरान एक छात्रा ने प्रोफेसर को थप्पड़ मार दिया। यह मामला यूनिवर्सिटी के डॉ. भीम राव आंबेडकर कॉलेज का है। हैरानी की बात तो यह है कि छात्रा ने पुलिस की मौजूदगी में प्रोफेसर पर हमला किया। यह पूरी घटना ऑफिस के सीसीटीवी कैमरा में रिकॉर्ड हो गई और इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। खबरों के अनुसार, प्रोफेसर के साथ बदतमीजी करने वाली छात्रा दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) की संयुक्त सचिव और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की सदस्य, दीपिका झा है। वहीं प्रोफेसर की पहचान सुजीत कुमार के रूप में हुई है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि दीपिका और प्रोफेसर कुमार एक दूसरे के सामने बैठे होते है और वहीं अन्य छात्र और पुलिसकर्मी मौजूद होते है। सभी किसी मुद्दे पर चर्चा कर रहे होते है तभी अचानक दीपिका उठती है और सामने बैठे प्रोफेसर पर हमला कर देती है। दीपिका प्रोफेसर को थप्पड़ मारती है तभी वहां मौजूद महिला पुलिसकर्मी उसे पकड़ लेती और पीछे हटा देती है। वहीं मौजूद छात्र संघ का एक दूसरा सदस्य प्रोफेसर को वापस धक्का देकर कुर्सी पर बैठा देता है। वीडियो सामने आने के बाद से इस घटना की कड़ी निंदा हो रही है।
शिक्षक समुदाय में इसे लेकर गुस्सा है और छात्रों ने भी इसका विरोध किया है। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (NSUI) ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की है। संघ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस घटना की आलोचना की है और आरोपी छात्रा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने लिखा कि यह घटना पुलिस की मौजूदगी में हुई है। सब कुछ सीसीटीवी में रिकॉर्ड होने के बाद भी आरोपी छात्रा के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई है। NSUI ने अपने पोस्ट के आखिर में लिखा, ABVP की गुंडागर्दी पर सख़्त कार्रवाई हो।
कॉलेज के एक अन्य प्रोफेसर से मिली जानकारी के अनुसार, हाल ही में हुए छात्र परिषद चुनावों में, NSUI के एक उम्मीदवार ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की, जबकि ABVP के सदस्यों ने दो अन्य पद जीते। प्रोफेसर के अनुसार, NSUI के विजेता अध्यक्ष को कथित तौर पर ABVP के समर्थकों ने पीटा, और उन्होंने इस मारपीट की शिकायत भी दर्ज कराई थी। प्रोफेसर कुमार कॉलेज की अनुशासन समिति के संयोजक है। डेमोक्रेटिक टीचर्स' फ्रंट के बयान के अनुसार, प्रोफेसर सुजीत कुमार की समिति इस हिंसा की घटना की जांच कर रही थी। इसी दौरान उन पर हमले की यह घटना हुई। शिक्षक संघ ने कुलपति को पत्र लिखकर इस मामले में तुरंत और निर्णायक कार्रवाई करने की मांग की है।
वहीं आरोपी छात्रा दीपिका का कहना है कि उन्हें छात्रों ने प्रोफेसर कुमार के खिलाफ शिकायत दी थी। इस शिकायत में कुमार पर गलत व्यवहार करने और मारपीट करने के आरोप लगाए गए थे। दीपिका ने दावा किया कि, प्रोफेसर कुमार ने यह सब राजनीतिक पक्षपात के चलते किया था। दीपिका ने आगे कहा कि, प्रिंसिपल के ऑफिस में और पुलिस वालों की मौजूदगी में भी प्रोफेसर कुमार ने मुझे गालियां दीं और धमकाया था। मैंने बार बार पुलिस वालों से दखल देने की गुजारिश की, लेकिन पुलिस वाले चुप रहे और उन्होंने कुछ नहीं किया। उसने आगे कहा, प्रोफेसर कुमार बार बार उसे घूर रहे थे, और गलत टिप्पणियां कर रहे थे। दीपिका ने दावा किया कि, प्रोफेसर घटना के समय शराब के नशे में था। इसी के चलते उसने प्रोफेसर पर हमला कर दिया। हालांकि दीपिका ने यह स्वीकार किया है कि उसने जल्दबाजी में आकर यह कदम उठाया है और वह इसके लिए उसने शिक्षक समुदाय से माफी भी मांगी है।
Published on:
17 Oct 2025 09:01 am
बड़ी खबरें
View Allराष्ट्रीय
ट्रेंडिंग