Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिंदी के संरक्षण एवं संवर्धन के साथ युवा पीढ़ी की बड़े रुचि

कुचामनसिटी. शहर के पुराने बस स्टैंड के पास स्थित श्री कुचामन पुस्तकालय में राष्ट्रभाषा हिंदी सम्मान समारोह का विधिवत आगाज किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
nagaur nagaur news

कुचामनसिटी. पुस्तकालय में आयोजित राष्ट्रभाषा हिंदी समारोह में होनहार विद्यार्थियों का सम्मान करते अतिथि ।

श्रीकुचामन पुस्तकालय में राष्ट्रभाषा हिंदी सम्मान समारोह

कुचामनसिटी. शहर के पुराने बस स्टैंड के पास स्थित श्री कुचामन पुस्तकालय में राष्ट्रभाषा हिंदी सम्मान समारोह का विधिवत आगाज किया गया। समारोह में कार्यकारी अध्यक्ष महेंद्र कुमार पारीक ने प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस समारोह का महत्व बताते हुए राष्ट्रभाषा हिंदी के संरक्षण एवं संवर्धन के साथ-साथ वर्तमान पीढ़ी में इसके प्रति रुचि बनाए रखने के लिए प्रेरणा दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर परिषद के सभापति आसिफ खान ने युवा विद्यार्थियों एवं नियमित पाठकों के लिए पुस्तकालय की आवश्यकता पर अपने विचार व्यक्त किए। पुस्तकालय के सचिव शिवकुमार अग्रवाल ने तीन दिवसीय कार्यक्रम का विस्तृत परिचय देते हुए विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के विद्यार्थियों के साथ-साथ नगर के प्रबुद्ध लोगों से आग्रह किया कि वे कार्यक्रम में उपस्थिति एवं सहभागिता लेकर इसका लाभ लें। कार्यक्रम में संयोजक सुनील कुमार माथुर, कोषाध्यक्ष कालीचरण व्यास आदि मंचासीन रहे।

विजेताओं को मिला पुरस्कार

इस अवसर पर विद्यालय एवं महाविद्यालय के विद्यार्थियों की ओर से हिंदी अंताक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संयोजक माथुर ने बताया कि 18 टीमों के विद्यार्थियों ने पूर्ण उत्साह एवं तैयारी के साथ इसमें भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कुचामन महाविद्यालय, द्वितीय स्थान पर महाराजा शिक्षण संस्थान के विद्यार्थी व सुरजी देवी काबरा, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, नालंदा पब्लिक स्कूल, अडक़सर एवं जे डी जैन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी तृतीय स्थान पर रहे। संचालन सत्य प्रकाश शर्मा ने किया। इस अवसर पर प्राचार्य लक्ष्मण शर्मा, सदस्य सुरेश वर्मा, बंसीलाल कांसोटिया, रामनिवास कुमावत, रमेश चावला, विमल पारीक, मुरारी गौड़, डॉ. राधेश्याम खटोड़, वेद प्रकाश शर्मा, भानु प्रकाश औदीच्य, दामोदर झंवर, रामस्वरूप जोशी, नितेश वक्ता, सुरेश पारीक, बजरंग लाल शर्मा, किशन लाल भार्गव, हरिमोहन बिरला, श्यामसुंदर मंत्री, सत्यनारायण तोषनीवाल, पार्षद इकराम भाटी, अयूब सोलंकी, संजय बियानी, गोपाल वक्ता मौजूद रहे।