Vellapanti Review: ‘वेल्लापंती’ फिल्म की कहानी और स्क्रीनप्ले ठीक-ठाक है। फिल्म में कुछ खास आपको मिलने वाला नहीं है। हाँ इतना जरूर है, इसमें क्राइम, कॉमेडी और यंग रोमांस का कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा। फिल्म की कहानी 4 दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें उनकी कॉलेज लाइफ, रोमांस और उनके बीच और उलझन को दिखाया गया है।
दीपा बक्शी की लिखी कहानी जानी-पहचानी स्क्रिप्ट वाली (पारंपरिक ढर्रे) पर आधारित है, लेकिन इसमें पुरानी फिल्मों का एक खास ओल्ड-स्कूल एहसास बरकरार रहता है। पर्वेश कुमार और गौरव शर्मा की स्क्रीनप्ले कुछ ज्यादा खास नहीं है, लेकिन इतना जरूर है कि यह दर्शकों को शुरू से अंत तक जोड़े रखने में कामयाब रहेगी।
वहीं अमरप्रीत जी.एस. छाबड़ा ने फिल्म को एक हल्के-फुल्के, हास्यपूर्ण अंदाज़ में पेश करने की कोशिश की है। कुछ सीन में हंसी जरूर आती है, लेकिन कहानी में गहराई की कमी कहीं-कहीं खलती है।
जॉनी लाल की सिनेमैटोग्राफी फिल्म को विजुअली आकर्षक बनाती है, और कई सीन काफी इफेक्टिव हैं। मुकेश ठाकुर की एडिटिंग थोड़ी धीमी जरूर लग सकती है, लेकिन कुल मिलाकर फिल्म का फ्लो काफी हद तक बना रहता है।
बैकग्राउंड म्यूज़िक कॉमेडी सीन्स में अच्छा प्रभाव छोड़ता है। लेकिन एक भी गाना मजेदार नहीं है। भाविन भानुशाली (लकी) और सिद्धार्थ सागर (शैम्पी) ने अपने किरदारों को ठीक से निभाया है। अंश बागड़ी और चंदन बक्शी का अभिनय औसत रहा। सिद्धिका शर्मा, नेहा राणा और चारवी दत्ता की परफॉर्मेंस भी संतोषजनक रही।
शक्ति कपूर, अपनी क्लासिक कॉमिक टाइमिंग के साथ, सीमित स्क्रीन टाइम में भी छा जाते हैं। उनका रेट्रो टच फिल्म को एक अलग ऊर्जा देता है।
राहुल देव और राजेश शर्मा ने छोटे लेकिन असरदार किरदार निभाए हैं, वहीं नीलू कोहली (मिसेज बतला) अपने सहज अभिनय से अलग पहचान बनाती हैं।
कुल मिलाकर ‘वेल्लापंती’ एक ऐसी फिल्म है जिसे आप बिना दिमाग लगाए, सिर्फ मस्ती और हल्की कॉमेडी के लिए देख सकते हैं। फिल्म की कहानी भले ही साधारण हो, लेकिन इसमें कुछ मज़ेदार पल और शक्ति कपूर की मौजूदगी इसे एक बार देखने लायक बना देती है।
रेटिंग: (2.5/5)
श्रेणी: कॉमेडी, क्राइम, रोमांस
डायरेक्टर: अमरप्रीत जी.एस. छाबड़ा
मुख्य कलाकार: भावना भानुशाली, सिद्धार्थ सागर, अंश बागड़ी, सिद्धिका शर्मा, राहुल देव, शक्ति कपूर
Published on:
31 May 2025 09:25 pm