Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maalik Review: राजकुमार राव की ‘मालिक’ देखने से पहले जान लीजिए ये बातें, कहीं पछताना न पड़ जाए

Maalik Review: राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' देखने की तैयारी कर रहे हैं, तो जरा रुकिए! फिल्म में क्या खास है, कहानी में कितना दम है? जानने के लिए पढ़िए रिव्यू।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Jul 11, 2025

Maalik Review

राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' का एक सीन (फोटो सोर्स: एक्टर इंस्टाग्राम)

Maalik Review: अगर आप राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' देखने की तैयारी कर रहे हैं, तो ठहरिए! फिल्म में क्या खास है, इसकी कहानी किन मोड़ों से गुजरती है, और राजकुमार राव इस बार किस तरह के किरदार में नजर आने वाले हैं? ये सब जानना जरूरी है। ताकि सिनेमाघर से बाहर निकलते वक्त आप ये न कहें कि काश पहले जान लिया होता! तो चलिए, फिल्म देखने से पहले जानते हैं 'मालिक' से जुड़ी वो जरूरी बातें, जो आपके अनुभव को बना सकती हैं और भी खास।

प्रमुख कलाकार: राजकुमार राव, मानुषी छिल्लर, प्रोसेनजीत चटर्जी, सौरभ शुक्ला, हुमा कुरैशी और स्वानंद किरकिरे
डायरेक्टर: पुलकित
रेटिंग्स: 3.5 स्टार्स
ड्यूरेशन: 2 घंटे 29 मिनट
कहां देखें: नजदीकी सिनेमाघरों में

फिल्म का टेम्प्लेट सिंपल …

फिल्म मालिक को लेकर बीते लंबे वक्त से खबरों का बाजार गर्म था। फिल्म के गानों को तो पहले ही प्यार मिल रहा था लेकिन क्या ये फिल्म उम्मीदों पर खरी उतरती है और जवाब है बेशक। फिल्म मालिक में वो सब है जो एक मसाला फिल्म में होना चाहिए। एक्शन, डांस-गाना, इमोशन्स, डायलॉग्स और ग्रिपिंग कहानी। फिल्म का टेम्प्लेट सिंपल है।

एक ऐसा शख्स जो अपनी औकात से कुछ बड़ा करना चाहता है और करता है। लेकिन समस्याएं सामने आती हैं और वो उनसे लड़ता है। आखिर में वो जीतता है या नहीं, ये हम नहीं बताएंगे, क्योंकि हम आपका फिल्म देखने का मजा खराब नहीं करना चाहते।

मानुषी छिल्लर-स्वानंद किरकिरे का किरदार धमाकेदार

स्वानंद किरकिरे के खाते में बतौर एक्टर फिल्मों की संख्या चाहें कम ही रही है, लेकिन जब भी उन्होंने स्क्रीन पर मौजूदगी दर्ज करवाई है। हमेशा अपना लोहा मनवाया है और इस बार भी ऐसा ही हुआ है। वहीं मानुषी छिल्लर कैरेक्टर में जम रही हैं। इसके अलावा कॉप के रोल में प्रोसेनजीत चटर्जी जच रहे हैं। वहीं सौरभ शुक्ला और हुमा कुरैशी भी सटीक दिख रहे हैं। इन सभी के अलावा बात राजकुमार राव की करें तो उनका स्वैग देखते ही बनता है। पूरी फिल्म में हर फ्रेम में वो खरे उतरे हैं।

हमारी तरफ से इस फिल्म को 3.5 स्टार्स लेकर जाती है। फिर चाहें एक्साइटमेंट हो, लव हो, हंसना हो या फिर थोड़ी सी मायूसी। फिल्म का तकनीकि पहलू भी हल्का नहीं है और पूरे वजन के साथ दिखता है। इस फिल्म को लेकर कहा जा सकता है कि पुलकित ने बतौर डायरेक्टर सीटी मार काम किया है।