
Transfers (फोटो सोर्स )
UP IAS Transfers News: राज्य शासन द्वारा दो वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के दायित्वों में बड़े फेर-बदल किए गए हैं, जहाँ बदलावों को सरकार के प्रबंधन और विभागीय कार्यक्षमता दोनों दृष्टिकोण से देखा जा रहा है। इस क्रम में, वरिष्ठ अधिकारी अर्चना अग्रवाल को नए पोस्ट-ऑफ-चार्ज दिए गए हैं, जबकि अमित गुप्ता को मुख्य सचिव पद सहित अन्य जिम्मेदारियों से हटाया गया है।
अर्चना अग्रवाल को अपर मुख्य सचिव (परिवहन) तथा अध्यक्ष उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम का पद सौंपा गया है। अमित गुप्ता से प्रमुख सचिव परिवहन व अध्यक्ष राज्य सड़क परिवहन निगम का प्रभार वापस ले लिया गया है। हालांकि, उन्हें प्रमुख सचिव स्टांप एवं पंजीयन विभाग का कार्यभार पूर्ववत देखने की जिम्मेदारी दी गई है। इस बदलाव से यह संकेत मिलता है कि राज्य सरकार परिवहन विभाग तथा उसके सम्बंधित उपक्रमों में नए नेतृत्व के साथ दिशा-निर्धारण करना चाहती है।
अर्चना अग्रवाल 1990 बैच की आईएएस अधिकारी हैं, दर्जनों वर्षों से प्रशासनिक पदों पर कार्यरत रही हैं। उन्होंने 16 फरवरी 2016 को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर कार्य किया था और 16 अक्टूबर 2025 को केंद्र से वापस अपनी गृह प्रदेश उत्तर प्रदेश में जॉइनिंग दी थी। उनकी नियुक्ति परिवहन विभाग में इस महत्वपूर्ण नेतृत्व पद पर इसलिए भी देखी जा रही है क्योंकि इस विभाग के सामने सड़क-परिवहन, बस सेवा, निगम वित्तीय स्थिति, लॉजिस्टिक्स एवं यातायात सुधार जैसे चुनौतियां हैं।
अमित गुप्ता 2000 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उन्हें पहले प्रमुख सचिव, स्टाम्प एवं पंजीयन विभाग के साथ-साथ पहले इस्य प्रसारण था कि वे प्रमुख सचिव परिवहन तथा अध्यक्ष राज्य सड़क परिवहन निगम भी थे।
हालांकि इस नवीन निर्णय के तहत उनसे परिवहन विभाग व निगम अध्यक्षता का काम वापस लिया गया है। उन्हें वर्तमान में स्टाम्प और पंजीयन विभाग का कार्यभार देखना जारी रहेगा। यह बदलाव विभागीय प्राथमिकताओं एवं नेतृत्व-शैली में सरकार द्वारा चाहे जा रहे परिवर्तन की ओर संकेत कर रहा है।
परिवहन विभाग जैसे बड़े एवं जटिल विभाग में बस सेवा, सड़क नेटवर्क, यात्री सुविधा, निगमों की वित्तीय स्थिति एवं शासन-निर्मित नीतियों का क्रियान्वयन शामिल है। ऐसे में सरकार यह चाह सकती है कि जिम्मेदारी किसी ऐसे अधिकारी को मिले जिनके अनुभव व दृष्टिकोण इस बदलाव की दिशा में हों, संभवतः यही कारण माना जा रहा है कि अर्चना अग्रवाल को यह जिम्मेदारी सौंपी गई।
Published on:
24 Oct 2025 11:08 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग

