प्रतीकात्मक तस्वीर, सोर्स पत्रिका
UP Crime: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 2 कैब चालकों की हत्या कर कार लूटने के आरोपी गुरु सेवक को रविवार रात पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया। लखनऊ पुलिस ने 1 लाख और शाहजहांपुर पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम आरोपी पर घोषित किया था।
पारा के बुद्धेश्वर बादलखेड़ा निवासी कैब चालक योगेश कुमार पाल (29) की 29 सितंबर को हत्या कर दी गई थी और उसकी कार लूट ली गई थी। जिसके बाद पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम शाहजहांपुर पुवार्या निवासी आरोपी गुरु सेवक की तलाश में जुटी थी।
मामले को लेकर DCP पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव का कहना है कि रविवार रात करीब 10 बजे पुलिस को सूचना मिली कि गुरु सेवक आगरा एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन से होते हुए हरदोई जाने वाला है। सूचना के आधार पर पुलिस की 2 टीमों ने चेकिंग शुरू की। इस दौरान पुलिस की टीम ने एक बिना नंबर की कार को रोकने का प्रयास किया। जिसके बाद कार सवार 2 लोग गाड़ी रोककर पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे।
पुलिस ने भी जवाब में फायरिंग की। इस दौरान गुरु सेवक के सीने में गोली लगने से गुरु सेवक गिर पड़ा। वहीं, उसका साथी मौके से फरार हो गया। घायल को रानी लक्ष्मी बाई अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
DCP श्रीवास्तव ने बताया, '' पुलिस को मौके से शाहजहांपुर से लूटी गई एक गाड़ी के अलावा एक पिस्टल के साथ रिवाल्वर मिली है। गुरु सेवक ने साथी अजय के साथ लखनऊ में कैब चालक योगेश की हत्या के बाद 6 अक्तूबर को शाहजहांपुर में भी चालक अवनीश दीक्षित की हत्या कर कार लूट ली थी। अजय को पुलिस शुक्रवार को ही गिरफ्तार कर चुकी है।''
Published on:
13 Oct 2025 02:51 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग