Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mandi News: दीपावली के अवकाश से पहले मंडी में बंपर आवक, 9000 रुपए क्विंटल बिका मूंग

दीपावली अवकाश को लेकर कृषि उपज मंडी 17 से 22 अक्टूबर तक बंद रहेगी। ऐसे में कारोबारी दिन के अंतिम दिन मंडी में कृषि जिंसों की अच्छी आवक हुई।

2 min read
mandi news

Photo- Patrika

मेड़ता सिटी। छह दिनों के दिवाली अवकाश से पहले गुरुवार को अंतिम दिन खुली मेड़ता कृषि उपज मंडी में 20 हजार बैग कृषि उपज की आवक हुई। मंडी में विराट क्वालिटी के मूंग के अधिकतम भाव 9 हजार रुपए प्रति क्विंटल रहे। वहीं, दूसरी ओर मंडी में नए ग्वार और चवला की भी आवक हुई। अब अवकाश के बाद कारोबार के लिहाज से मंडी सीधे 23 अक्टूबर को खुलेगी।

दीपावली अवकाश को लेकर कृषि उपज मंडी 17 से 22 अक्टूबर तक बंद रहेगी। ऐसे में कारोबारी दिन के अंतिम दिन मंडी में कृषि जिंसों की अच्छी आवक हुई। कुल बीस हजार बैग्स में से पंद्रह हजार कट्टे मूंग की आवक हुई। किसानों और कृषि जिंसों से मंडी में चहल-पहल बनी रही।

मूंग की सर्वाधिक आवक के चलते हर ब्लॉक में मूंग की ढेरियां लगी दिखी। वहीं, दूसरी ओर कई किसानों को मूंग के भावों ने क्वालिटी निम्न होने से नाराज किया तो कई किसानों का बढ़िया गुणवत्ता का मूंग सर्वाधिक भावों में बिका।

मंडी में हल्की क्वालिटी का मूंग 4 हजार रुपए तो "विराट' क्वालिटी का मूंग 9 हजार रुपए प्रति क्विंटल में बिका। वहीं मंडी में जीरे के भाव स्थिर नजर आए। अच्छी क्वालिटी का जीरा 20 हजार रुपए प्रति क्विंटल तक बिका।

यों जानिए कृषि जिंसों की आवक

उपज आवक

  • मूंग 15000 कट्टे
  • जीरा 2000 बोरी
  • ग्वार 1000 कट्टे
  • सौंफ 700 बोरी
  • रायड़ा 400 कट्टे

अन्य 900 कट्टे

  • मंडी में 17 से 22 तक इस तरह रहेंगे अवकाश
  • 17 अक्टूबर- दिवाली साफ-सफाई, रंग-रोगन
  • 18 अक्टूबर- धनतेरस
  • 19 अक्टूबर- साप्ताहिक अवकाश
  • 20 और 21 अक्टूबर- दिवाली
  • 22 अक्टूबर- रामा-श्यामा

जानिए…क्या बोले व्यापारी

मंडी व्यापार एवं उद्योग संघ के अध्यक्ष हस्तीमल डोसी ने बताया कि मंडी मंे हर साल के लिहाज से देखें तो अब तक सामान्य आवक हो रही है। लेकिन दिवाली के बाद मंडी में खरीफ की उपज की आवक बढ़ने की पूरी उम्मीदें है। व्यापारी सुमेरचंद जैन ने बताया कि मूंग में क्वालिटी की समस्या सामने आ रही है। बाजार उसी स्थिति में है। अब रोशनी के पर्व के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि इस बार खरीफ सीजन का कारोबार कैसा रहेगा।


बड़ी खबरें

View All

कुचामन शहर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग