कोटा. राजस्थान स्टेट काउंसलिंग बोर्ड की ओर से राजस्थान नीट यूजी 2025 की प्रथम राउंड काउंसलिंग प्रक्रिया सोमवार शाम से शुरू हो गई। अभ्यर्थी www.rajugneet2025.com पर जाकर 1 अगस्त 2025 शाम 4 बजे तक ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। साथ ही, राज्य के सरकारी, निजी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों की प्रोविजनल सीट मैट्रिक्स भी जारी कर दी गई है। इस बार काउंसलिंग में 30 सरकारी, 11 निजी मेडिकल कॉलेज, 1 सरकारी डेंटल और 14 निजी डेंटल कॉलेज भाग ले रहे हैं।
कुल सीटें इस प्रकार हैं
एमबीबीएस : 5418 सीट
बीडीएस : 1342 सीट
कुल योग : 6760 सीट
सीटों का विस्तृत विवरण
सरकारी मेडिकल कॉलेज (गवर्नमेंट सीट) : 2208
सरकारी मैनेजमेंट सीट : 955
सरकारी एनआरआई सीट : 455
निजी मेडिकल जनरल सीट : 1526
निजी मेडिकल मैनेजमेंट सीट : 274
सरकारी डेंटल कॉलेज (बीडीएस) : 42
निजी डेंटल कॉलेज जनरल सीट : 1120
निजी डेंटल मैनेजमेंट सीट : 180
पंजीयन शुल्क यह रहेगा
पंजीकरण शुल्क सामान्य/ईडब्यूएस/ओबीएस नॉन क्रीमी लेयर वर्ग के लिए 2500 रुपए तथा एससी/एसटी/ट्राइबल वर्ग के लिए 1500 रुपए निर्धारित है। अभ्यर्थी को रजिस्ट्रेशन फॉर्म का भाग-1 और भाग-2 दोनों भरना अनिवार्य होगा, अन्यथा वे काउंसलिंग प्रक्रिया से बाहर हो जाएंगे।
महत्वपूर्ण तिथियां
- 2 अगस्त : स्टेट मेरिट लिस्ट के साथ पीडब्यूडी, डिफेंस, पैरामिलिट्री व एनआरआइ श्रेणियों की अलग सूची जारी की जाएगी।
4 अगस्त : उपरोक्त श्रेणियों के कैंडिडेट्स को एसएमएस मेडिकल कॉलेज, जयपुर में सुबह 9 बजे दस्तावेज सत्यापन के लिए उपस्थित होना होगा।
5 अगस्त : फाइनल मेरिट लिस्ट जारी होगी।
5 से 7 अगस्त : चॉइस फिलिंग और सिक्योरिटी डिपॉजिट की प्रक्रिया चलेगी।
7 अगस्त रात 11.45 बजे : चॉइस ऑटो-लॉक हो जाएगी।
10 अगस्त : सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी होगा।
10 से 14 अगस्त : अभ्यर्थी अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर कॉलेज रिपोर्टिंग कर सकेंगे।
सिक्योरिटी डिपॉजिट इस प्रकार रहेगा
सरकारी एमबीबीएस सीट : 50,000 रुपए
मैनेजमेंट एमबीबीएस सीट (सरकारी सोसाइटी/आयूएचएस सीएमएस) : 2,00,000 रुपए
एनआरआइ एमबीबीएस सीट : 5,00,000 रुपए
निजी मेडिकल कॉलेज एमबीबीएस : 5,00,000 रुपए
डेंटल कॉलेज (बीडीएस) : 10,000 रुपए
ये पात्र होंगे
सिक्योरिटी डिपॉजिट का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई से किया जा सकता है। जिन्होंने 2 लाख या 5 लाख डिपॉजिट किया है, वे सभी सरकारी व निजी कॉलेज विकल्पों के लिए पात्र होंगे।
यहां दस्तावेज के साथ मौजूद होना होगा
कॉलेज अलॉट हुए कैंडिडेट्स को एसएमएस मेडिकल कॉलेज, जयपुर में 10 से 14 अगस्त के बीच ओरिजिनल दस्तावेज, आवेदन फॉर्म और फीस रसीद के साथ उपस्थित होना होगा।
फ्री एग्जिट की सुविधा भी
यह राज्य की प्रथम राउंड काउंसलिंग होने के कारण फ्री एग्जिट की सुविधा भी उपलब्ध है। यानी यदि कोई अभ्यर्थी इस चरण में अलॉट सीट स्वीकार नहीं करना चाहे तो वह बिना जुर्माने के बाहर हो सकता है और द्वितीय राउंड में पुनः पात्र रहेगा, परंतु उसे चॉइस फिलिंग दोबारा करनी होगी। कॅरिअर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष का शैक्षणिक सत्र नेशनल मेडिकल कमीशन के निर्देशानुसार 1 सितंबर 2025 से प्रारंभ किया जाएगा।
संबंधित विषय:
Updated on:
28 Jul 2025 07:42 pm
Published on:
28 Jul 2025 07:37 pm