Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kota Crime: दोस्तों ने पटाखे देने बुलाया और चाकू से कर दिया वार, पिता पहुंचे तो बेटे के पेट से बाहर निकली हुई थी आंतें

दीपक सुमन नामक युवक को दीपावली की रात करीब 10:30 बजे उसके दोस्तों का फोन आया। उन्होंने कहा कि 'पटाखे लेने आ जाओ।' दीपक दोस्तों पर भरोसा कर घर से बाहर चला गया। कुछ ही देर बाद परिवार को सूचना मिली कि दीपक पर चाकू से हमला हुआ है।

less than 1 minute read

कोटा

image

Akshita Deora

Oct 21, 2025

घायल दीपक की फोटो: पत्रिका

Kota Stabbing Case: दीपावली की रात कोटा शहर में उस वक्त सनसनी फैल गई जब आरके पुरम थाना क्षेत्र में एक युवक पर उसके ही दोस्तों ने चाकू से हमला कर दिया। दोस्तों ने उसे पटाखे देने के बहाने बुलाया और पेट में कई बार वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। दीपावली की खुशियाँ कुछ ही पलों में खून और मातम में बदल गईं।

दोस्तों ने बुलाया और कर दिया हमला

जानकारी के अनुसार आरके पुरम क्षेत्र निवासी दीपक सुमन नामक युवक को दीपावली की रात करीब 10:30 बजे उसके दोस्तों का फोन आया। उन्होंने कहा कि 'पटाखे लेने आ जाओ।' दीपक दोस्तों पर भरोसा कर घर से बाहर चला गया। कुछ ही देर बाद परिवार को सूचना मिली कि दीपक पर चाकू से हमला हुआ है।

जब पिता सुनील सुमन मौके पर पहुंचे तो दिल दहला देने वाला दृश्य था। दीपक खून से लथपथ पड़ा था उसके पेट में 5-6 बार चाकू मारे गए। जिससे आंतें बाहर निकल आई। परिवारजन तुरंत उसे कोटा के न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे गंभीर हालत में भर्ती किया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की

सूचना मिलते ही आरके पुरम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने कहा कि शुरुआती जांच में यह मामला आपसी विवाद या पुरानी रंजिश से जुड़ा लग रहा है।


बड़ी खबरें

View All

कोटा

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग