Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हवालात के अंदर घुसा कोरोना, पुलिस ने सील किया थाना

चमनगंज पुलिस ने 4 पशु तस्कारों को किया था गिरफ्तार, एक आरोपित निकला कोरोना वायरस से संक्रमित, दो दरोगा समेत सात पुलिसकर्मी क्वारंटाइन में भेजे गए।

2 min read
हवालात के अंदर घुसा कोरोना, पुलिस ने सील किया थाना

हवालात के अंदर घुसा कोरोना, पुलिस ने सील किया थाना

कानपुरकोरोना वायरस बड़ी तेजी से पैर पसार रहा है और इसके शिकार आमलोगों के साथ खाकी भी हो रही है। गुरूवार को पुलिस ने चार पशु तस्करों को गिरफ्तार कर हवालात में बंद किया था। उनमें से एक आरोपितकी रिपोर्ट कोरोना पाॅजीटिव आने के बाद हड़कंप मच गया। अलाधिकारियों ने आनन-फानन में चमनगंज थाने को 24 घंटे के लिए सील कर आरोपित को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

गुरूवार को पकड़े गए थे आरोपित
सीओ सीसामऊ त्रिपुरारी पांडेय ने बताया ने बताया की सटीक सूचना पर पुलिस ने गुरुवार रात 4 पशु तस्कर को गिरफ्तार किया था। जिसमें तमशीर उर्फ सद्दाम, इसरार, इमरान और हैदर शकील शामिल थे। पुलिस ने चारों को हवालात में बंद कर दिया। शुक्रवार को इनमें से एक आरोपित कोरोना पाॅजीटिव पाया गया है। जिसके कारण थाने के दो समेत सात पुलिसकर्मियों को क्वारंटीन करने के अलावा थाना सैनिटाइज किया गया है।

3 अरोपी अस्थाई जेल भेजे गए
सीओ के मुताबिक आरोपितों को गिरफ्तार करने गए चमनगंज इंस्पेक्टर राजबहादुर सिंह को भी क्वारंटान में भेजा गया है। इसके अलावा तीन अन्य आरोपितों को अस्थाई जेल में भेज दिया गया है। सीओ के मुताबिक चारों आरोपी शातिर अपराधी हैं और पशु तस्करी का कोराबार करते थे। पुलिस इनकी तलाश कई माह से कर रही थी। इन्हें हाईवे से दबोचा गया था।

18 अन्य भी क्वारंटाइन
सीओ ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आए 18 लोगों को क्वांरटीन कराया गया है। सैंपल जांच के लिए जा रहे हैं। इसके अलावा आरोपित के संपर्क में आए अन्य लोगों की भी पड़ताल की जा रही है। थाने को अगले 24 घंटे के लिए सील किया गया है। पुलिसकर्मियों को सतर्कता बरतनें के आदेश दिए गए हैं।

कई पुलिसकर्मी संक्रमित
बदातें इसके पहले एसएसपी अनंत देव तिवारी के पीआरओ समेत दर्जनभर से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना के शिकार हुए हैं। इनमें से अधिकतरों को इलाज कोविड-19 वार्ड में चल रहा है। संक्रमितों में एक एलआईयू की महिला दरोगा भी शामिल है। इसके अलावा हाॅटस्पाॅट में ड्यूटी करने वाला एक कांस्टेबल भी कोरोना की चपेट आ चुका है।