5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

26 श्रमिकों की मौत बाद एक्शन में योगी, सड़क-हाईवे पर सख्त हुई पहरेदारी

अब सड़क, हाईवे पर पैदल चलने व अन्य वाहनों से अपने-अपने घर जा रहे प्रवासी मजदूरों को रोडवेज बसों के जरिए भिजवा रही पुलिस।

26 श्रमिकों की मौत बाद एक्शन में योगी, सड़क-हाईवे पर सख्त हुई पहरेदारी
26 श्रमिकों की मौत बाद एक्शन में योगी, सड़क-हाईवे पर सख्त हुई पहरेदारी

कानपुर। औरैया जनपद में शनिवार को ट्राल और डीसीएम की टक्कर होने के कारण 26 श्रमिकों को अपनी जान गंवानी पड़ी। जिस पर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्त रूख अख्तियार करते हुए अलाधिकारियों को हाईवे की निगरानी करने के साथ पैदल चल रहे श्रमिकों को बसों के जरिए उनके घरों को भिजवाए जाने के आदेश दिए हैं। जिसका असर रविवार को देखने को मिला। डीएम ब्रम्हाराम देव तिवारी और एसएसपी अनंत देव तिवारी सड़क पर उतरे और ट्रक व अन्य वाहनों की तलाशी के साथ उसमें सवार लोगों को रोडवेज की बसों के जरिए रवाना किया।

दिए कार्रवाई के आदेश
शनिवार को औरैया हादसे के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रवासी कामगार-श्रमिकों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मंडलायुक्त कानपुर तथा आईजी कानपुर को तत्काल मौके पर भेजा था। साथ ही दुर्घटना के कारणों की जांच कर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे। इसके अलावा सीएम योगी ने निर्देश दिए हैं कि राज्य के सीमा क्षेत्रों में कोई भी प्रवासी कामगार-श्रमिक पैदल, बाइक या ट्रक आदि अवैध और असुरक्षित वाहन से न आने पाए। यदि ऐसा पाया जाए तो लोगों को ला रही अवैध गाड़ियों को तत्काल जब्त करते हुए कानूनी कार्रवाई किए जाने के आदेश दिए हैं।

ट्रकों को रोककर उतारे श्रमिक
सीएम के आदेश के बाद डीएम डाॅक्टर ब्रह्म देव राम तिवारी, एसएसपी अनन्त देव तिवारी ने महाराजपुर स्थित दिल्ली-प्रयागराज हाईवे के इंट्री प्वाइंट में ट्रक सहित अन्य वाहनों को रोका। उनके सवार श्रमिक, कामगरों के साथ ही आम नगारिकों को नीचे उतारा। मेडिकल चेकअप के साथ भोजन कराने के उपरान्त सभी को रोजवेज बसों के जरिए उनके घरों की ओर रवाना कर दिया। डीएम और एसएसपी इसके बाद कानपुर देहात टोल प्लाजा ,रायपुर बैरीयर पहुंचे। ट्रकों से आ रहे यात्रियों के लिए बसों की व्यवस्था करवाई।

घर तक छोड़ेगी पुलिस
डीएम ने कहा सीएम योगी आदित्यलाथ के निर्देश पर पुलिस-प्रशासन की टीमें पिछले 24 घंटे से सड़क, हाईवे पर तैनात हैं। हर आने-जाने वाहनों की तलाशी ली जा रही है। वाहनों में सवार यात्रियों को रोडवेज की बसों को उनके घर भेजा रहा है। साथ ही वाहन चालकों पर भी कार्रवाई की जा रही है। डीएम ने कामगार व श्रमिकों के अलावा अन्य लोगों से अपील की है कि वह पैदल नहीं चलें। फोन के जरिए सीधे पुलिस-प्रशासन को सूचना दें। पुलिस आपकों घर तक छोड़कर आएगी।

प्राईवेट बसों की व्यवस्था के आदेश
डीएम ने बताया कि इलेक्शन की तर्ज पर जनपद की समस्त प्राइवेट, स्कूली बसों का अधिग्रहण किए जाने के लिए आरटीओ को पत्र लिखा गया है। पत्र के जरिए आरटीओ से कहा गया है कि इस आपदा की घड़ी में बसों अधिग्रहण करें। सभी बसों को पैट्रोल जिला प्रशासन देगा । उन्होंने अधिग्रहण बसों को फोन कॉल पर एलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए सभी ड्राइवर को 24 घंटे अलर्ट मोड़ पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।