औरैया। कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर खड़े कंटेनर पर तेज रफ्तार डीसीएम ने टक्क्र मार दी, जिससे कंटनेर में सवार 24 श्रमिकों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 30 से ज्यादा घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को बाहर निकलने के साथ ही घायलों को सैफई मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया, जहां सभी की हालत गंभीर बनी हुई है।
81 मजदूर थे सवार
मिहौली नेशनल हाइवे पर तड़के के वक्त फरीदाबाद से 81 मजदूरों को लेकर एक कंटेनर जा रहा था। किसी कारण वश वह हाईवे के किनारे खड़ा था। इसी दौरान पीछे से आ रहे डीसीएम ने टक्कर मार दी। हादसा इतना तबरदस्त था कि कंटेनर में सवार कई यात्री सड़क पर गिर गए। हादसे में 24 श्रमिकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक दर्जन अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं।इनमें 20 गम्भीर लोगों को सैफई रेफर किया गया है। जबकि अन्य घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
फरीदाबाद से गोरखपुर जा रहे थे
घटना की सूचना मिलते ही डीएम और एसपी औरैया समेत कई थानों का फोर्स, प्रशानिक अधिकारी और कर्मचारी, स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच राहत और बचाव कार्य में जुट गए। यह सभी मजदूर फरीदाबाद से गोरखपुर जा रहे थे। इनमें बिहार व झारखंड के लोग बैठे हुए थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह के वक्त हुए हादसे की आवाज सुनकर लोग सिंहर उठे। मौके पर पहुंचे तो कंटेनर के अंदर से लेकर बाहर श्रमिक तडप रहे थे।
देरी से पहुंची पुलिस
स्थानीय लोगों का आरोप है कि सूचना के करीब 45 मिनट देरी से पुलिस पहुंची। स्थानीय निवासी ने बताया कि हादसे के हमसभी लोग आ गए। कंटेनर के अंदर फंसे मजदूरों को बाहर निकाला। वाहन नहीं होने के चलते समय पर अस्पताल नहीं भिजवा पाए, जिससे कईयों ने हमारी आंख के सामने दम तोड़ दिया। एक चश्मदीह ने बताया कि हादसा इजना भवायह था कि कुछ श्रमिक कंटेनर में छिपक गए थे।
Published on:
16 May 2020 08:02 am