Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Monsoon 2024 : मानसून के 2 माह बीते, फिर भी राजस्थान के ये 7 जिले बारिश को तरसे

Rajasthan Monsoon 2024 : प्रदेश में मानसून काल को लगभग दो महीने हो गए हैं। कागजों में प्रदेश में 29 जुलाई तक बारिश का औसत सामान्य है। राजस्थान में इस समय तक बारिश का औसत 206.3 मिलीमीटर है और अब तक 206.2 मिमी बारिश हो चुकी है

2 min read
Google source verification

गजेंद्र सिंह दहिया
Rajasthan Monsoon 2024 : प्रदेश में मानसून काल को लगभग दो महीने हो गए हैं। कागजों में प्रदेश में 29 जुलाई तक बारिश का औसत सामान्य है। राजस्थान में इस समय तक बारिश का औसत 206.3 मिलीमीटर है और अब तक 206.2 मिमी बारिश हो चुकी है, लेकिन इस बार मानसून का अलग पैटर्न देखने को मिल रहा है। प्रदेश में सर्वाधिक वर्षा वाला स्थान सिरोही और वागड़ अंचल बारिश का तरस गया है। सबसे कम बारिश सिरोही में हुई है, जहां अब तक 404.6 मिमी बारिश हो जानी चाहिए थी। यहां अभी तक 246.4 वर्षा ही हुई है। सिरोही के अलावा जोधपुर, पाली, जालोर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ में बरसात की कमी है।

यह भी पढ़ें : पांच दिन पूर्वी राजस्थान में सक्रिय रहेगा मानसून, बारिश को लेकर आया नया अपडेट

5 जिलों में 400 मिमी के पास बारिश
अभी तक प्रदेश के पांच जिलों धौलपुर, दौसा, टोंक, सवाई माधोपुर और कोटा में 400 मिलीमीटर के पास बारिश हुई है। सर्वाधिक बारिश दौसा में 460 मिमी हुई है। सबसे कम बारिश पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर में 77.4 मिमी हुई है जो जैसलमेर की सामान्य औसत बारिश से केवल चार प्रतिशत ही कम है। जैसलमेर एकमात्र जिला है, जहां अभी 100 मिलीमीटर से कम बरसात हुुई है।

(उपर्युक्त सभी डाटा भारतीय मौसम विभाग के 1 जून से लेकर 29 जुलाई तक के हैं। )

यह भी पढ़ें : IMD Heavy Rain Alert: फिर से एक्टिव होगा मानसून, इन जिलों में 2-3 दिन होगी झमाझम बारिश


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग