Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: जैसलमेर बस अग्निकांड, ग्रीन कॉरिडोर से जोधपुर पहुंचे घायल, MGH की बर्न यूनिट में उपचार जारी

Jaisalmer Bus Fire News: 16 जनों को गम्भीर रूप से झुलसी हुई हालत में जैसलमेर के जवाहिर चिकित्सालय पहुंचाया। जहां उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें जोधपुर रेफर किया गया।

3 min read
Jaisalmer Bus Fire News
Play video

महात्मा गांधी अस्पताल में मरीजों को लाती एंबुलेंस। फोटो- पत्रिका

Jaisalmer Bus Fire: जैसलमेर से जोधपुर जाने वाली यात्रियों से भरी निजी बस में मंगलवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे अचानक भीषण आग लग गई। हादसे में बस में सवार कई यात्री गंभीर रूप से झुलस गए। भीषण हादसे में कई यात्रियों की मौत होने की जानकारी भी सामने आ रही है। बस में आग लगने का प्रारम्भिक तौर पर कारण एसी में शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।

इस बस में 57 यात्री सवार थे। इनमें से अधिकांश सवारियां जैसलमेर से पोकरण के बीच आने वाले गांवों की थी। कुल 16 जनों को गम्भीर रूप से झुलसी हुई हालत में जैसलमेर के जवाहिर चिकित्सालय पहुंचाया। जहां उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें जोधपुर रेफर किया गया। वहीं जोधपुर लाते वक्त एक मरीज की रास्ते में ही मौत हो गई। मृतक का नाम हुसैन खां बताया जा रहा है।

डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बीएस जोधा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही महात्मा गांधी अस्पताल की इमरजेंसी में टीम को तैनात कर दिया गया था। सीनियर डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ पहले से तैयार थे। घायलों का ट्रीटमेंट शुरू कर दिया गया है।

एमजीएच अस्पताल की इमरजेंसी में मरीजों जो स्टेबल करने के बाद अब उन्हें बर्न यूनिट में शिफ्ट किया गया। मौके पर पुलिस का भारी जाप्ता तैनात रहा। कलक्टर गौरव अग्रवाल सहित प्रशासनिक अमला भी एमजीएच अस्पताल में मौजूद रहा। जोधपुर कलक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया कि मरीजों के इलाज में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।

वहीं घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंच चुके हैं। बर्न यूनिट के सामने मरीजों के परिजनों के रुकने की व्यवस्था की गई है। वहीं दूसरी तरफ शवों को रखने के लिए जोधपुर से पोकरण के लिए 6 डीप फ्रीज रवाना किए गए।

ग्रीन कॉरिडोर बनाया

जैसलमेर से जोधपुर जा रहे एम्बुलेंस वाहनों को तत्परता से अस्पताल तक पहुंचाने के लिए पुलिस की ओर से ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया था। जैसलमेर से आने वाली हर एम्बुलेंस के लिए पुलिस की अलग-अलग टीम तैनात की गई थी।

जिला परिवहन विभाग के सूत्रों ने बताया कि यह बस निजी ट्रेवल्स की है और चित्तौड़गढ़ में रजिस्टर्ड है। बताया जाता है कि बस नई थी, जिसके फिटनेस आदि कागजात पूरे थे।

यह वीडियो भी देखें

घायलों को किया गया रेफर

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जवाहिर चिकित्सालय से जिन मरीजों को जोधपुर रेफर किया गया, उनमें महिपालसिंह पुत्र नगसिंह निवासी एकां, रामदेवरा, ओमाराम पुत्र गुनाराम निवासी लाठी, युनूस पुत्र पीर मोहम्मद निवासी बम्बारों की ढाणी, मनोज भाटिया पुत्र राजेश्वर भाटिया निवासी जैसलमेर, इकबाल पुत्र अली खां निवासी गंगाना, जोधपुर, फिरोज पुत्र इदु खां निवासी गंगाना, जोधपुर, भागा बाई पुत्री हाजी खां निवासी बम्बारों की ढाणी, पीर मोहम्मद पुत्र सोराब खां निवासी बम्बारों की ढाणी, जेराज पुत्र अजमल निवासी भवानीपुरा, पोकरण, हुसैन पुत्र इब्राहिम निवासी जावंध, अमीमत पत्नी पीर मोहम्मद निवासी बम्बारों की ढाणी, विश्वास पुत्र आशीष निवासी जोधपुर, आशीष पुत्र अभय कुमार निवासी जोधपुर, रफीक पुत्र समरू खां निवासी गोमट, लक्ष्मण पुत्र गंगाराम निवासी सेतरावा और अब्दुल्ला पुत्र सुमार खां निवासी गोमट शामिल हैं। जानकारी के अनुसार अधिकांश घायल 50 से 70 प्रतिशत तक जल चुके हैं।