पोकरण क्षेत्र के खेतोलाई गांव के पास रोडवेज की एक बस की दो गायों से भिड़ंत हो गई, जिससे दोनों गायों की मौके पर ही मौत हो गई। बुधवार देर शाम एक रोडवेज की बस खेतोलाई गांव के पास से गुजर रही थी। इस दौरान दो गायें अचानक सड़क पर आ गई। जिससे बस से भिड़ंत हो गई। हादसे में मौके पर ही गायों की मौत हो गई। साथ ही बस का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि हादसे में बस सवार किसी यात्री को चोट नहीं लगी, जिससे बड़ा हादसा टल गया। इसी प्रकार हादसे के दौरान एक स्कूल बस भी सामने से आ रही थी। जिसके चालक ने सूझबूझ से बस को सड़क से नीचे उतार दिया। जिससे दोनों बसें आपस में टकराने से बच गई और बड़ा हादसा नहीं हुआ। सूचना पर लाठी थाने से सहायक उपनिरीक्षक इन्द्रराम पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और मौका मुआयना किया।
Published on:
15 Oct 2025 09:33 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग