Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैसलमेर में ड्यूटी पर पुलिसकर्मी को विषैले कीड़े ने काटा

जैसलमेर जिले के लुणार पुलिस चौकी में बुधवार देर रात ड्यूटी पर तैनात 35 वर्षीय कांस्टेबल सुमेरसिंह की तबीयत अचानक बिगड़ गई।

less than 1 minute read

जैसलमेर जिले के लुणार पुलिस चौकी में बुधवार देर रात ड्यूटी पर तैनात 35 वर्षीय कांस्टेबल सुमेरसिंह की तबीयत अचानक बिगड़ गई।

उन्हें शरीर में तेज दर्द और जलन महसूस हुई, जिससे साथी जवानों ने उन्हें तुरंत सम सीएचसी पहुंचाया और प्राथमिक उपचार के बाद जवाहिर हॉस्पिटल रेफर किया।डॉ. सताराम और टीम ने प्रारंभिक जांच में स्पष्ट किया कि यह घटना सांप के काटने या किसी विषैले कीड़े के डंक की वजह से हो सकती है। जहर का असर दिखने पर इलाज उसी अनुसार किया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों और चौकी स्टाफ की तत्परता से जवान को समय पर उपचार मिला, जिससे स्थिति गंभीर नहीं हो पाई। इलाज के बाद सुमेरसिंह ने डॉक्टर्स और सहयोगी जवानों का आभार जताया।