Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुष्य नक्षत्र पर ग्राहकी से गुलजार होंगे जैसलमेर के बाजार

जगमग रोशनी का पांच दिनी महापर्व दिवाली अब महज चंद दिनों के फासले पर है। इस मौके पर खरीदारों का हुजूम बाजारों में उमड़ता है।

2 min read

जगमग रोशनी का पांच दिनी महापर्व दिवाली अब महज चंद दिनों के फासले पर है। इस मौके पर खरीदारों का हुजूम बाजारों में उमड़ता है। इससे पहले इस बार 14 व 15 अक्टूबर को पुष्य नक्षत्र होने से व्यापारियों की उम्मीदें परवान पर हैं। पुष्य नक्षत्र व्यापार के लिए अत्यंत शुभ माना जा रहा है। इस अवसर पर जैसलमेर के बाजारों में ग्राहकी के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने की संभावना है। एक अनुमान के अनुसार इस मौके पर 10 से 15 करोड़ का व्यवसाय होने की उम्मीद है। शहर के सर्राफा, कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्नीचर और वाहन बाजारों में रौनक लौट आई है। दुकानदारों ने खास छूट, ऑफर और सजावट के साथ ग्राहकों को आकर्षित करने की तैयारी कर ली है।

दिखने लगी तैयारियां

पुष्य नक्षत्र को नए सामान, विशेषकर सोना, चांदी, वाहन, इलेक्ट्रॉनिक्स और गृह उपयोगी वस्तुओं की खरीदी के लिए शुभ माना जाता है। इसी कारण जैसलमेर के मुख्य बाजार यथा सदर बाजार, कचहरी मार्ग, आसनी पथ, गुलासतला, पुराना ग्रामीण बस स्टैंड, मानक चौक, गीता आश्रम चौराहा आदि पर पर्व की रौनक दिखाई देने लगी है। शोरूम और दुकानों के बाहर रोशनी, तोरण से सजे प्रवेशद्वार ग्राहकों का स्वागत करेंगे।

यहां रहेगा ग्राहकी का जोर

  • सर्राफा बाजार में इन दिनों हल्के वजन लेकिन आकर्षक डिजाइन के गहनों की मांग है। सर्राफा व्यापारियों का कहना है कि सोने-चांदी की दरों में लगातार बढ़ोतरी के चलते लोग निवेश के नजरिए से भी खरीदी कर रहे हैं।
  • इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में एलईडी टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन और मोबाइल फोन पर विशेष छूट की घोषणाएं ग्राहकों को लुभा रही हैं।
  • जीएसटी दरों में कमी के कारण दुपहिया और चार पहिया वाहनों के प्रति रुझान इस बार ज्यादा है।
  • कपड़ा बाजार में पारंपरिक परिधानों और साड़ी-सूट के नए कलेक्शन ने युवतियों और महिलाओं का ध्यान खींचा है। शहर के फर्नीचर और सजावट की दुकानों पर भी खरीदारों की भीड़ आने का अनुमान है। दुकानदार संजीव भाटिया का मानना है कि इस बार पुष्य नक्षत्र और दिवाली के बीच का अंतर कम होने से खरीदी का सिलसिला लगातार तेज रहेगा। व्यापारी रामकिशोर के अनुसार पिछले साल की तुलना में इस बार 30 से 40 प्रतिशत अधिक कारोबार होने की संभावना है।

पुष्य नक्षत्र में खरीदारी शुभ व लाभकारी

दिवाली पर्व से पहले खरीददारी का श्रेष्ठ मुहूर्त पुष्य नक्षत्र 14 अक्टूबर, मंगलवार को दोपहर 11.55 से प्रारंभ होकर 15 अक्टूबर बुधवार को दोपहर 12.00 तक रहेगा। पुष्य नक्षत्र को खरीददारी के लिए सर्वश्रेष्ठ माना गया है। पुष्य नक्षत्र अंतर्गत की गई खरीददारी स्थाई व लाभकारी रहती है। इस काल में सोने-चांदी के आभूषण, जवाहरात, वाहन, भूमि, भवन, इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं सहित अन्य वस्तुओं की खरीदारी श्रेष्ठ कही गई है।

  • उमेश आचार्य, ज्योतिषाचार्य